Cricket Association Of Nepal Suspend Former Captain Sandeep Lamichhane From Domestic And International Cricket After Rape Conviction

Nepal Cricket suspend Sandeep Lamichhane: नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले उन्हें रेप के केस में 8 साल की सज़ा सुनाई गई और अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से निलंबित कर दिया है. जेल की सज़ा के बाद ये संदीप के लिए दूसरा बड़ा झटका है.
काठमांडू की ज़िला अदालत ने बीते बुधवार (10 जनवरी) को नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को 8 साल जेल की सज़ा सुनाई और अगले ही दिन नेपाल क्रिकेट ने उन्हें सस्पेंड करने का फैसला लिया.
नेपाल क्रिकेट ने संदीप के निलंबन को लेकर बयान जारी करते हुए कहा, “हम आपको बता रहे हैं कि संदीप लामिछाने को हर तरह की घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट की गतिविधियों से सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि वो दोषी पाए गए हैं और उन्हें सज़ा सुनाई गई है.”
वहीं संदीप को सज़ा सुनाए जाने के बाद उनके वकील सरोज घिमिरे ने ‘द काठमांडू पोस्ट’ से बात करते हुए कहा कि वो उच्च अदालत में ज़िला अदालत के फैसले को चुनौती देंगे.
सितंबर में जारी हुआ था अरेस्ट वॉरेंट
पिछले साल सितंबर के महीने में काठमांडू पुलिस ने संदीप के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी किया था, जिससे उनके क्रिकेटिंग करियर को चोट पहुंचना शुरू हुई थी. वॉरेंट जारी होने के बाद संदीप को नेपाल क्रिकेट ने कप्तानी से निलंबित कर दिया था. उस वक़्त संदीप कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तलावाह के लिए खेल रहे थे. जानकारी मिलने के बाद सीपीएल ने संदीप का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था और काठमांडू वापस जाने के लिए उत्साहित किया था, जहां उन्हें हिसासत में लिया गया था.
ऐसा रहा संदीप का अंतर्राष्ट्रीय करियर
संदीप ने नेपाल के लिए 51 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 50 पारियों में उन्होंने 112 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा टी20 की 52 पारियों संदीप ने 98 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें…