मनोरंजन

saif ali khan kareena kapoor request paparazzi not to capture taimur jeh fence their house balcony for security reasons

Saif-Kareena On Clicking Taimur-Jeh: सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों तैमूर और जेह की तस्वीरें और वीडियोज खींचने के लिए अक्सर पैपराजी उनके घर के बाहर टकी-टकी लगाए खड़े रहते हैं. फैंस भी तैमूर और जेह की तस्वीरों के इंतजार में रहते हैं. घर के बाहर तैमूर और जेह की क्यूट पिक्चर्स लेने से लेकर उनकी मस्ती तक कई तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती थीं. लेकिन अब फैंस को आ दिन तैमूर और जेह की तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी.

दरअसल पहले सैफ और करीना को तैमूर और जेह की तस्वीरें लेने से कोई दिक्कत भी नहीं थी. उन्होंने कभी पैपराजी को अपने बच्चों की फोटोज लेने से इनकार नहीं किया था. लेकिन सैफ पर हुए हमले के बाद अब कपल ने सुरक्षा के लिहाज से सख्त कदम उठाया है. सैफ और करीना की टीम ने पैपराजी से अपील की है कि अब वे उनके घर के बाहर पहले की तरह दिन-रात खड़े रहकर तैमूर और जेह की तस्वीरें खींचने और वीडियोज बनाने की कोशिश ना करें.

किसी हाल में ना खींची जाए तैमूर-जेह की फोटो
सैफ-करीना की टीम ने 28 जनवरी की शाम को पैपराजी के लिए एक ऑफ कैमरा ब्रीफिग रखी थी. इस ब्रीफिंग में पैपराजी और मीडिया से से गुजारिश की गई कि हाल ही में हुए जानलेवा हमले के मद्देनजर वे अब पहले की तरह सैफ, करीना, तैमूर और जेह की तस्वीर खींचने के लिए घर के बाहर ना खड़े रहा करें. ब्रीफिंग में कहा गया कि तैमूर और जेह की सुरक्षा सैफ और करीना के लिए सबसे पहले है. कपल की टीम की तरफ से कहा गया है कि सैफ और करीना की तरफ से जब भी फोटो का मौका होगा तो इसे लेकर पैपराजी को बताया जाएगा, लेकिन तब भी तैमूर और जेह की तस्वीरों को कैमरे में कैद ना की जाए. 


घर की बालकनी को किया सिक्योर
इसके अलावा सैफ अली खान ने अपने सतगुरु शरण के अपार्टमेंट में भी सिक्योरिटी बढ़ाई है. एक्टर रॉनित रॉय की प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस लेने के साथ-साथ उन्होंन

ये भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी पर दूसरी बीवी ने बर्थडे पर लुटाया था प्यार, सौतेली बेटी संग सेलिब्रेट किया था खास डे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button