Asia Cup Will Have A Reserve Day For Final In Case Of Rain Interruption Here Know Latest News

Asia Cup Final: एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा. एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के जेहन में सवाल है कि अगर एशिया कप फाइनल मुकाबले में बारिश हो गई तो विनर का फैसला कैसे होगा?
अगर फाइनल के लिए बारिश हुई तो क्या होगा?
अगर एशिया कप फाइनल में बारिश हुई तो अगले दिन मुकाबला होगा. यानि, एशिया कप फाइनल के लिए रिजर्व डे है. अगर पहले दिन फाइनल पर बारिश का साया हुआ तो कोई परेशानी नहीं है. एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. ऐसा माना जाता है कि सितंबर के महीने में श्रीलंका में काफी बारिश होती है. इस वजह से अगर एशिया कप फाइनल में बारिश हुई तो रिजर्व डे का प्रावधान किया गया है.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी होगी. एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल हो सकते हैं. इस टीम के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी होंगे. गौरतलब है कि एशिया का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-