टेक्नोलॉजी

Instagram Blue Tick May Get Paid Soon Users Have To Pay For This Deatils Here

Instagram Blue Tick: ट्विटर को जब से बिजनेस मैन एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार इस प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक बदलाव हो रहे हैं. हाल ही में कंपनी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू लॉन्च किया था. ट्विटर ब्लू के लिए यूजर्स को हर महीने 11 डॉलर का भुगतान करना होता है. ट्विटर ब्लू में लोगों को अकाउंट पर ब्लू टिक और कई प्रीमियम सर्विस मिलती हैं जो आम यूजर को नहीं मिलती. इस बीच इंस्टाग्राम भी अब अपने प्लेटफार्म पर ब्लू टिक के लिए चार्ज कर सकता है. बता दें, इंस्टाग्राम पर 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं और फिलहाल कंपनी ब्लू टिक के लिए यूजर्स से कोई पैसा नहीं लेती है.

ऐसे पता लगा कि इंस्टाग्राम भी ले सकता है पैसे 

दरअसल, रिवर्स इंजीनियर Alessandro Paluzzi ने बताया कि जल्द इंस्टाग्राम ट्विटर की तरह ही ब्लू टिक के लिए चार्ज कर सकता है क्योंकि उन्हें एक ऐसा कोड दिखा है जिसमें पेड वर्जन का जिक्र किया गया है. टेकक्रंच के साथ Alessandro Paluzzi ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसे हम आपकी सहूलियत के लिए यहां लगा रहे हैं. इस कोड से ये पता चलता है कि जल्द मेटा के दोनों प्लेटफार्म, फेसबुक और इंस्टाग्राम में ब्लू टिक फीचर पेड हो सकता है. कोड में लिखे IDV का मतलब है “identity verification.” हालांकि, इस बात पर मेटा या इंस्टग्राम ने कोई कमेंट नहीं किया है. इसलिए अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि इंस्टाग्राम में ब्लू टिक लेना पेड हो गया है. इंटरनेट पर कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए ट्विटर के बराबर चार्ज कर सकता है. ध्यान दे ,अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इसपर कोई कमेंट नहीं किया है.

live reels News Reels

ट्विटर इतने रूपये करता है चार्ज

फिलहाल ट्विटर वेब यूजर्स से ट्विटर ब्लू के लिए 8 डॉलर चार्ज करता है. वहीं, IOS और एंड्रॉइड यूजर्स से कंपनी हर महीने ब्लू टिक और अन्य बेफिट्स के लिए  11 डॉलर का चार्ज करती है. ट्विटर ब्लू की सर्विस फिलहाल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में उपलब्ध है. ट्विटर ने फिलहाल भारत में ‘ट्विटर ब्लू’ लॉन्च नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:  Coca-Cola स्मार्टफोन के साथ फ्री मिलेगा स्पीकर और स्मार्टवॉच, मुफ्त में ऐसे करें प्री-बुकिंग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button