खेल

CSK Star All Rounder Shivam Dube Opened How MS Dhoni Gave Him Confidence And Whole Team Backed Him

How MS Dhoni Gave Confidence To Shivam Dube: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम किया था. टीम को विजेता बनाने में हर खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया था. वहीं टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने सीज़न में चौकों से करीब दो गुने छक्के लगाए थे. वहीं अब, बल्लेबाज़ ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे वो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वजह से टीम के लिए मैच विनर बने. 

शिवम दुबे ने बताया कैसे धोनी ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया था. चेन्नई के बाएं के बल्लेबाज़ ने 16वें सीज़न के 16 मैचों की 14 पारियों में 37.36 की औसत और 159.92 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ करते हुए 411 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे. वहीं दुबे ने सीज़न में 12 चौके और 35 छक्के लगाए थे. 

शिवम दुबे ने टीम के कप्तान धोनी को लेकर कहा, “जब माही भाई ने मुझसे कहा कि मैं अपने दम पर कुछ मैच जीत सकता हूं, तो मुझे बहुत खुशी हुई. इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. कप्तान माही भाई एमएस धोनी सहित पूरा सीएसके परिवार आपके बैक करता है.”

फाइनल में भी टीम के लिए खेली थी अहम पारी 

आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई थी, जिसमें चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. चेन्नई की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया था. इसमें शिवम दुबे भी शामिल थे. शिवम ने 21 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 32 रनों की पारी खेली थी. 

भारत के लिए खेल चुके हैं शिवम दुबे

बता दें कि शिवम दुबे भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2019 में किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 13 टी20 इंटरनेशनल और 1 वनडे मैच खेला है. शिवम ने भारत के लिए आखिरी मैच फरवरी, 2020 में खेला था. 

 

ये भी पढ़ें…

Indian Selector: बीसीसीआई में जल्द होगी नए सिलेक्टर की भर्ती, बोर्ड की तरफ से उठाया गया बड़ा कदम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button