खेल

CSK Vs DC IPL 2023 MS Dhoni Ruturaj Gaikwad Ajinkya Rahane Moeen Ali Chennai Super Kings

CSK vs DC, IPL 2023, MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से मात दी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. इस सीजन यह CSK की 7वीं जीत है. धोनी की टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर बरकरार है. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कई खुलासे किए. वह बल्लेबाजी से नाखुश नजर आए तो वहीं उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ भी की.

दूसरे हाफ में काफी बदला

धोनी ने कहा, यह दूसरे हाफ में काफी बदल गया. हम जानते हैं कि हमारे स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में काफी अधिक सीम का इस्तेमाल करते हैं. हमने सोचा था कि यह धीमा हो जाएगा. हमें नहीं पता था कि अच्छा स्कोर क्या होता है. इसलिए मैं चाहता था कि गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंके, लेकिन हर गेंद पर विकेट की तलाश न करें. तभी आप अच्छी गेंदबाजी नहीं करना शुरू करते हैं. मुझे लगा कि 166-170 अच्छा स्कोर है. लेकिन एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम बेहतर कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि मोईन और जड्डू को बल्लेबाजी का मौका मिला.

ऋतुराज की तारीफ की

जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण के करीब आ रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि हर किसी के पास कुछ गेंदें हों. हमें अपनी बल्लेबाजी से खुश रहने की जरूरत है. मैं मिचेल सेंटनर को पसंद करता, वह ऐसा गेंदबाज है जिसने नई गेंद से सपाट विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह सीम को हिट करता है और अच्छी गति से गेंदबाजी करता है. गायकवाड़ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, वह कुछ ऐसा है जो एक बार स्कोर करना शुरू कर देता है, वह बहुत सहज है. उसके पास खेल जागरूकता है. ऐसे लोग कम ही मिलते हैं. जो लोग खेल को पढ़ते हैं, इस तरह के खिलाड़ियों की आपको अपनी टीम में जरूरत होती है. मैंने उनसे कहा है कि मुझे बहुत दौड़ाओ मत और यह काम कर रहा है.

से भी पढ़ें: 

IPL 2023: पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली की सलामी जोड़ी ने बनाए हैं 61 रन, तीन बार तो नहीं खुला खाता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button