खेल

CSK Vs KKR MS Dhoni Missed Run Out Jason Roy On Ravindra Jadeja Throw Ipl 2023

MS Dhoni CSK vs KKR VIDEO IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह हराया. चेन्नई ने 49 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने जेसन रॉय को रन आउट करने का मौका गंवा दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. रॉय ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी थी. हालांकि वे चेन्नई को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए.

इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद जेसन रॉय बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने आते ही मोईन अली की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े. रॉय ने 8वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद जडेजा बॉलिंग करने पहुंचे. इस दौरान 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर आखिरी गेंद पर जेसन रॉय लेना चाहा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जडेजा ने रिंकू को रन आउट करने के लिए गेंद फेंकी. लेकिन गेंद स्टम्प्स दूर चली गई. यह जेसन रॉय रन लेने के लिए भागे, तभी जडेजा ने गेंद को धोनी की ओर फेंक दिया. लेकिन धोनी रन आउट करने में कामयाब नहीं हो सके. इस दौरान रॉय भी क्रीज पर पहुंच गए थे. फैंस ने इस वीडियो को ट्विटर पर काफी शेयर किया है.

गौरतलब है कि जेसन रॉय ने इस मौके के बाद आउट होने तक ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने महज 26 गेंदों में 61 रन बना डाले. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. केकेआर ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बनाए. जबकि चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए थे. इस तरह केकेआर को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. उन्होंने 29 गेंदों में 71 रन बनाए थे. रहाणे की पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे.

यह भी पढ़ें : Virat Kohli Anushka Sharma Dance: कोहली-अनुष्का ने जिम में किया डांस, वीडियो के आखिरी हिस्से ने बढ़ा दी फैंस की टेंशन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button