टेक्नोलॉजी

Dating Apps का एक्सपीरियंस लेना है और मन में डर भी है! तो इन टिप्स को करें फॉलो, स्कैमर की तुरंत हो जाएगी पहचान

Online Dating Apps Tips: डेटिंग ऐप्स आज के समय में युवाओं को काफी पसंद आ रहे है. यहां लोग अपना साथी ढूंढ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग कैजुअल रिलेशनशिप तलाश रहे हैं. अन्य ऐप और ऑनलाइन सेवाओं की तरह, डेटिंग ऐप भी स्कैमर्स के टारगेट बन गए हैं जो लोगों को कई तरह से बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर उदाहरण देकर समझाएं तो स्कैमर्स फेक अकाउंट बनाकर किसी और की डिटेल्स एड कर एक ठोस पहचान बना देते हैं, और इससे हेरफेर और ठगी करते हैं, लेकिन आप घबराएं नहीं क्योंकि कई ऐसे तरीके हैं जिनकी सहायता से आप डेटिंग ऐप्स पर होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं. यहां हम कुछ टिप्स बता रहे हैं जो ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर स्कैमर से सुरक्षित रहने में आपकी सहायता कर सकती हैं.

तस्वीरों की करें जांच

स्कैमर्स से बचने के लिए तस्वीरों की जांच करें. कई स्कैमर अपनी असली तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. अब प्रोफ़ाइल पिक असली है या नहीं, यह जांचने के लिए रिवर्स इमेज सर्च करें. अगर आप किसी और को उसी प्रोफ़ाइल पिक का इस्तेमाल करते हुए पाते हैं, तो संभावना है कि डेटिंग ऐप पर प्रोफ़ाइल नकली है.

अधिक जानने के लिए सवाल पूछें

live reels News Reels

अगर आपको कोई मैच पसंद आता है तो उसके बारे में ज्यादा जानने के लिए सवाल पूछें. उस शख्स से व्यक्तिगत सवाल पूछें. व्यक्ति को व्यक्तिगत स्तर पर जानने का प्रयास करें. उत्तरों में सच, झूठ और कहानी को पहचानने की कोशिश करें. 

सोशल मीडिया की पोस्ट

इस बात का ध्यान रखें कि आपने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया हुआ है. दरअसल, स्कैमर आपको बेहतर ढंग से समझने और टारगेट करने के लिए सोशल मीडिया और डेटिंग साइटों पर शेयर की गई डिटेल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. परिवार और दोस्तों, अपने घर या काम के एड्रेस या अपनी दिनचर्या के बारे में पर्सनल जानकारी साझा करने से बचें.

पैसे ट्रांसफर न करें

साइबर सेल दिल्ली ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन मिलने वाले किसी भी शख्स को पैसे न भेजें.  यह भी सलाह दी जाती है कि क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी, वायर ट्रांसफर डिटेल्स या कोई पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर की डिटेल्स साझा न करें.

यह भी पढ़ें: वॉट्सएप मैसेज पढ़ लोगे और ब्लू टिक भी नहीं आएगा, थर्ड- पार्टी एप नहीं बल्कि ये 2 तरीके हैं बिल्कुल सिक्योर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button