Aliens on Earth If aliens come to Earth what challenges of aliens California scientist gave information

Aliens On Earth: पूरी दुनिया इस खोज में लगी है कि क्या पृथ्वी के अलावा ब्रह्मांड में अन्य ग्रहों पर भी जीवन है? इस बात की अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं लग सकी है. कई सालों से दुनियाभर के वैज्ञानिक चंद्रमा और मंगल पर जाकर एलियन की खोज कर रहे हैं. हो सकता है कि इसी तरह एलियन भी पृथ्वी पर इंसानों की खोज कर रहे हों, इससे जुड़ी कई तरह की अफवाहें भी कई बार मीडिया की सुर्खियां बनी हैं. वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर एलियन पृथ्वी पर आते हैं तो उनके सामने कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलियन की खोज को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के मटीरियल साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर स्कॉट मैककॉर्मैक ने हाल ही में पॉपुलर मेकैनिक्स से बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह कहना गलत होगा कि करोड़ों साल में पृथ्वी पर कभी एलियन नहीं आए हों. कभी न कभी तो आए ही होंगे, लेकिन उन्होंने एलियन के पृथ्वी पर आने में मूल रूप से दो समस्यायें बताई हैं.
धरती पर आने के लिए एलियंस के पास क्या चाहिए ?
स्कॉट मैककॉर्मैक ने कहा अभी तक की खोज के मुताबिक प्रकाश से तेज किसी चीज की गति नहीं है और एलियन को पृथ्वी पर आने के लिए प्रकाश की गति से आना होगा. इसके लिए एलियन के पास बेहतर साइंस और टेक्नालॉजी का होना जरूरी है, क्योंकि प्रकाश की गति को झेलने वाला कोई पदार्थ अभी तक वैज्ञानिकों के हाथ नहीं लगा है. प्रकाश की गति से चलने के लिए बहुत ज्यादा ऊर्जा की भी जरूरत होगी. इतनी ऊर्जा के लिए भी बेहतर साइंस की जरूरत होगी. क्या एलियन इतने एडवांस हैं, यह कहना मुश्किल है.
एलियन की खोज कितनी कठिन ?
कैलिफोर्निया के वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि दूसरे ग्रह पर आंख मूंदकर चले जाना ठीक नहीं होता है. किसी भी ग्रह पर टीम भेजना अंधेरे में तीर मारने जैसा है. किसी ग्रह पर दूसरे जीवों को खोजना भूसे के पहाड़ में से सुई खोजने जैसा होता है. अगर एलियन पृत्वी पर आ भी गए तो क्या वे इंसानों से मिल पाएंगे यह कहना भी मुश्किल है. स्कॉट मैककॉर्मैक ने कहा कि ऐसे में मनुष्यों और एलियंस को दूसरे ग्रहों पर कुछ भी खोजना इतना आसान नहीं है.
बीते कुछ महीनों पहले अमेरिका के एक जादूगर ने एलियंस देखने का अपने एक्स हैंडर पर दावा भी किया था. 77 साल के उरी गेलर ने बताया था कि उन्होंने नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के नीचे एक इमारत में एलियन के शवों को देखा है.
यह भी पढ़ेंः Aliens NASA:‘सिर बड़ा, शरीर पतला…’, अमेरिकी जादूगर ने बताया कैसे दिखते हैं एलियन