खेल

BCCI Expecting Over Rs 12,000 Crore Plus In New Indian Cricket Media Rights Cycle

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमाई में जल्द ही एक बार फिर से काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के अधिकारों के मीडिया अधिकारों को लेकर बोर्ड को उम्मीद है कि वह 12,000 करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है. मौजूदा मीडिया अधिकार डिज्नी-स्टार के पास था जो मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के साथ समाप्त हो गया था.

अब बोर्ड जल्द अगले 4 सालों के लिए टेंडर जारी कर सकता है, जिसमें BCCI इस बार टीवी और डिजिटल प्रसारण के लिए अलग-अलग मीडिया राइट्स देने का विचार कर रहा है. पिछली बार जब भारतीय बोर्ड ने मीडिया अधिकारों को बेचा था तो उस समय उन्हें 6138.10 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी.

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल 2023 से लेकर 2027 तक घरेलू जमीन पर 20 टेस्ट, 21 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेलने हैं. बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने अपने दिए बयान में कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार मीडिया अधिकारों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है.

बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा कि मीडिया अधिकारों को लेकर प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और इस बार टीवी और डिजिटल के लिए अलग-अलग टेंडर निकाले जायेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला एपेक्स काउंसिल की बैठक में किया जाएगा. हमें आईपीएल के मीडिया अधिकारों को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिला और इसे हम आगे भी जारी रखना चाहते हैं.

लोग अब टीवी की जगह डिजिटल की तरफ जा रहे

BCCI अधिकारी ने अपने बयान में आगे कहा कि यदि नंबर्स को देखा जाए तो इससे साफ पता चलता है कि लोग अब टीवी की जगह डिजिटल की तरफ जा रहे हैं. इसी कारण हम टीवी और डिजिटल के अलग-अलग मीडिया अधिकार टेंडर जारी करना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि कुल 12,000 करोड़ रुपए की बोली लग सकती है.

बीसीसीआई के सेक्रेट्री जय शाह पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि मीडिया अधिकारों की बिक्री की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है. जून के महीने में इसके लिए टेंडर जारी किए जायेंगे और 45 दिनों के अंदर पूरी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें…

Photos: PSL में ठोका था आतिशी शतक, KKR ने इस खतरनाक बल्लेबाज को अभी तक नहीं दिया मौका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button