खेल

Deepak Hooda Player Of The Match Reaction After Win Over Sri Lanka In Wankhede T20I IND Vs SL

IND vs SL 1st T20I: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारत के नाम रहा. टीम इंडिया (Team India) ने मंगलवार को वानखेड़े में खेले गए मैच में श्रीलंका को 2 रन से रोमांचक शिकस्त दी. भारत की इस जीत के नायक दीपक हुडा रहे. उन्होंने 23 गेंद पर ताबड़तोड़ 41 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने जाने के बाद उन्होंने अपनी इस दमदार पारी का श्रेय घरेलू क्रिकेट को दिया.

दीपक हुडा ने कहा, ‘मैंन हर क्रम पर बल्लेबाजी का बहुत अभ्यास किया है और हर पायदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश भी की है. हम जानते थे कि अगर हमने मोमेंटम अपनी साइड कर लिया तो हम 160 तक पहुंच जाएंगे. मैंने हाल ही में काफी घरेलू क्रिकेट खेला है, तो मैं गेम की हर परिस्थितियों से अच्छे खासे तरीके से परिचित हूं.’

हुडा ने पार लगाई भारत की नैया
टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते समय एक वक्त 7 ओवर में महज 46 रन बना सकी थी और उसके 3 विकेट भी गिर चुके थे. इस वक्त टीम इंडिया का 150 तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था. यहां से दीपक हुडा (41) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 162 रन पर पहुंचाया. बाकी काम शिवम मावी और उमरान मलिक ने कर दिखाया. शिवम मावी ने चार ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर दो अहम विकेट चटकाए. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर सिमट गई.

यह भी पढ़ें…

Sania Mirza: सुर्खियों में है सानिया मिर्जा का ‘न्यू ईयर पोस्ट’, तस्वीर और कैप्शन बयां कर रहे शोएब से खत्म होते रिश्ते की कहानी!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button