deepika padukone and ranveer singh snapped at mumbai airport for first time after became parents of dua


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान कपल ने पैपराजी के सामने खूब पोज दिए.

बालीवुड एक्टर रणवीर सिंह बदले हुए अवतार में नजर आए. एक्टर बियर्ड लुक मे काफी कूल लग रहे थे.

रणवीर ने जीन्स के साथ ब्लैक टीशर्ट पहनी हुई थी. इसे उन्होंने मैचिंग शर्ट के साथ पेयर किया था.

वहीं दीपिका व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप शर्ट पहने नजर आईं. इसे उन्होंने ब्लू लूज पैंट्स के साथ पेयर किया था.

इस दौरान दीपिका अपने फेवरेट हेयरस्टाइल में दिखाई दीं. वे स्लीक बन हेयरस्टाइल में नजर आईं.

बालीवुड कपल काले चशमें और व्हाईट स्निकर्स के साथ ट्विनिंग करता नजर आया. इस लुक में दोनों स्टार्स काफी डैशिंग दिख रहे थे.

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले साल सितंबर में ही एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने अपनी लाडली का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है.
Published at : 07 Jan 2025 10:01 PM (IST)
Tags :