मनोरंजन

Deepika Padukone Birthday Deepika First Look Out From Prabhas Starrer Film Project K

Project K Poster Release: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक के बाद एक ट्रीट मिलती जा रही हैं. पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दीपिका के बर्थडे पर फिल्म ‘पठान’ से एक्ट्रेस के इंटेंस लुक का पोस्टर जारी किया तो वहीं अब प्रभास स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की टीम ने भी दिवा के 37वें जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.

दीपिका की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का फर्स्ट लुक जारी
‘प्रोजेक्ट के’ की फर्स्ट लुक की तस्वीर में दीपिका सूरज की किरणों  सामने एक योद्धा बनकर डटी हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि फोटो में उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उसकी बाहों में कई पट्टियाँ लिपटी हुई हैं. पोस्टर पर लिखा है “अंधेरे में एक आशा” जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ, “जन्मदिन मुबारक हो दीपिका, टीम प्रोजेक्ट के.”

 

प्रभास ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया पोस्टर
प्रभास ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्टर शेयर किया और लिखा, “सुपर गॉर्जियस और टैलेंटेड दीपिका पादुकोण को एक वंडरफुल बर्थडे और सफलताओं से भरे साल की बधाई!” हालांकि पोस्टर पिछले दिनों टीम द्वारा जारी किए गए पोस्टर से अलग है, इसने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फैंस को हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून’ के पोस्टर की याद दिला दी.

प्रोजेक्ट के’ महाभारत पर बेस्ड है
नाग अश्विन के डायरेशन में ‘प्रोजेक्ट के’ दीपिका पादुकोण का पहली तेलुगु प्रोजेक्ट है. फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘प्रोजेक्ट के’ थर्ड वर्ल्ड वॉर बैकग्राउंड के साथ इंडियन लीजेंड महाभारत पर बेस्ड है. ये भी खबरें हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की तरह एक भूमिका निभाएंगे और प्रभास महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:-‘बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते’.. ‘पठान’ को डिजास्टर बताने वाले ट्रोल्स को SRK ने दिया मजेदार जवाब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button