Deepika Padukone had dinner with family flaunts pregnancy glow in white floral shirt blue jeans


फैमिली डिनर के दौरान दीपिका पादुकोण के लुक ने सभी का ध्यान खींचा. वैसे तो एक्ट्रेस ने काफी कैजुअल अटायर चुना था लेकिन इस लुक में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था.

व्हाइट कलर की फ्लोरल शर्ट, ब्लू डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स पहने दीपिका काफी जच रही थीं.

अपने लुक को एक्ट्रेस ने ईयरिरिंग्स और स्लिक बन के साथ कंपलीट किया था. इस दौरान उनके पास एक पीच कलर का शोल्डर बैग भी नजर आया.

दीपिका के साथ उनकी मां उज्जला पादुकोण भी नजर आईं. बेटी की तरह मां ने भी डिनर के लिए कैजुअल लुक चुना.

ब्लू और व्हाइट कलर की प्रिटेंड शर्ट के साथ उज्जला पादुकोण ब्लू डेनिम पहने दिखीं. मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ दीपिका की मां बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बता दें कि एक दिन पहले भी दीपिका अपनी मां के साथ एक रेस्टोरेंट से निकलती नजर आई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस को ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ ब्लू डेनिम पहने देखा गया था.

इस आउटफिट में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.

वर्कफ्रंट पर दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगी. उनकी फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज हो रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘सिंघम अगेन’ और ‘द इंटर्न’ भी पाइपलाइन में है.
Published at : 02 Jun 2024 07:27 AM (IST)