Deepika Padukone Meet Her Fan And His Mother At Airport See Photos

Deepika Padukone Photo With Fan: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पठान की बंपर कमाई को लेकर छाई हुई हैं. इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में एक नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इस बीच हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दीपिका फ्लाइट के बिजनेस क्लास को छोड़कर इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करती नजर आईं. ट्रैवल के दौरान दीपिका की मुलाकात अपने एक फैन से हुई जिसके साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई.
फैन ने शेयर की दीपिका संग फोटो
वरुण कुमार गुरुनाथ नाम के एक इंस्टग्राम यूजर ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और अपनी मां के साथ नजर आ रहे है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्या शानदार तरीके से एक फैमिली ट्रिप खत्म हुई. आप में से बहुत लोग इनके बारे में पूछ रहे हैं तो ये देखिए. मेरी मां ने कहा कि वह कोई हैं और मैंने कहा- हां, वह कोई नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं.
दीपिका ने फैन और उसकी मां से की बात
फैन वरुण ने कैप्शन में बताया कि दीपिका ने ही बातचीत की शुरुआत की थी और पूछा कि हमारी फ्लाइट कैसी रही? मैंने उन्हें पठान के लिए बधाई दी और उन्होंने जवाब में थैंक्यू कहा. उन्होंने हमसे ये भी कहा कि आपसे मिलकर अच्छा लगा. वरुण ने बताया कि दीपिका बहुत फ्रेंडली और अच्छी हैं. 16 घंटे की जर्नी के बावजूद वह अपने फैंस से मिलने के लिए बहुत इच्छुक थीं.
फ्लाइट से वायरल हुआ दीपिका का वीडियो
इससे पहले दीपिका पादुकोण का फ्लाइट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह ऑरेंज कलर के आउटफिट में नजर आईं. इसके साथ ही वह मैचिंग कलर की कैप और सनग्लासेस पहने हुए दिखीं. फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास में दीपिका को इस तरह देखकर पैसेंजर्स काफी हैरान हो गए थे.
इस फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
बताते चलें कि ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण का एक्शन अवतार देखने को मिला था. शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. अब दीपिका पादुकोण ‘पठान’ के बाद फाइटर फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ दिखेगी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जो ‘पठान’ के डायरेक्टर हैं.
यह भी पढ़ें-TMKOC: ‘पोपटलाल’ की शादी को लेकर ‘रीटा रिपोर्टर’ का बड़ा खुलासा, क्या करेंगी दूसरी शादी?