Deepika Padukone Past Relationships Transformed Into Stand Up Comdey In Varanasi By Students | Deepika Padukone के पास्ट रिलेशनशिप पर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने की स्टैंडअप कॉमेडी! एक्ट्रेस के सपोर्ट में आए फैंस, कहा

Deepika Padukone Past Relationship: कॉफी विद करण 8 के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपने हसबैंड और एक्टर रणवीर सिंह के साथ पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पास्ट रिलेशनशिप और एक्स बॉयफ्रेंड्स पर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे खुलासे किए थे जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. अब वाराणसी की एक यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने दीपिका के पास्ट रिलेशनशिप पर स्टैंड अप कॉमेडी करके उनका अपमान किया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें घूंघट में एक लड़की दीपिका के भेष में दिख रही है और उसके पीछे दीपिका की फिल्म बाजीराव मस्तानी का गाने की वीडियो चल रही है जिसमें दीपिका पादुकोण डांस कर रही हैं. इसके बाद एक-एक करके यह वीडियो बदलती है और दीपिका की उनके एक्स बॉयफ्रेंड्स के साथ फोटोज सामने आने लगती है. वहीं स्टेज पर भी एक-एक करके लड़के उनके रोल में सामने आते हैं.
This BHU , Varanasi Uttar Pradesh
Memes are ok But This is character assassination of Indian actress Deepika Padukone!
It’s just show the mindset of cheapest! It’s shameful act! pic.twitter.com/KhK3oQrulX
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) November 8, 2023
दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे फैंस
दीपिका पादुकोण का इस तरह खुलेआम अपमान देखकर उनके फैंस भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के सपोर्ट में बोल रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ‘शर्मनाक’. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘फैक्ट तो यह है कि इसका आयोजन भारत के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में से एक ने किया था. शर्मनाक!!’ एक और फैन ने लिखा- ‘यह वाकई मे बहुत ही शर्मनाक है, यह अब कोई मज़ाक नहीं है.’ एक और शख्स ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा- ‘यूपी पुलिस को इस ओछी हरकत की जांच की जरूरत है. बेहद शर्मनाक.’
बीएचयू की वीडियो होने का दावा
दीपिका पादुकोण के पास्ट रिलेशनशिप का मजाक बनाने वाली इस वीडियो के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के होने का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बीएचयू के स्टूडेंट्स ने ही दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड्स का किरदार निभाया है और एक्ट्रेस का अपमान किया है. बता दें कि वीडियो में दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड्स के तौर पर सुशांत सिंह राजपूत, रणबीर कपूर, युवराज सिंह, निहार पंड्या, सिद्धार्थ माल्या और रणवीर सिंह को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: ‘ये हमेशा आसान नहीं होता…’, Kartik Aryan संग ब्रेकअप पर छलका Sara Ali Khan का दर्द!