मनोरंजन

Deepika Padukone REACTS To Businessman SN Subrahmanyan Wanting Employees To Work On Sundays | L&T चेयरमैन पर फूटा Deepika Padukone का गुस्सा, बोलीं

Deepika Padukone Reply to SN Subrahmanyan: दीपिका पादुकोण ने एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के उस बयान पर अपना गुस्सा निकाला है जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्मचारियों को रविवार के दिन भी काम करना चाहिए. सुब्रह्मण्यन का कहना था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए. इसी बयान पर दीपिका भड़क उठी हैं. 

दीपिका ने एल एंड टी के चेयरमैन पर निशाना साधते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है. एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए निकाला है.

क्या लिखा है दीपिका पादुकोण ने?
दीपिका ने पत्रकार फैज डिसूजा का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, ”ऐसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह के बयान चौंकाने वाले हैं. मेंटल हेल्थ मायने रखता है.”

L&T चेयरमैन पर फूटा Deepika Padukone का गुस्सा, बोलीं- 'इतने सीनियर होकर भी ऐसी बातें...

एसएन सुब्रह्मण्यन ने दिया था 90 घंटे काम को लेकर बयान
एसएन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्हें अफसोस है कि वो रविवार को अपने कर्मचारियों से काम नहीं ले पा रहे हैं. दरअसल उनसे पूछा गया था कि वो कर्मचारियों से शनिवार को भी काम क्यों करवाते हैं, जबकि उनकी कंपनी अरबों की है. चेयरमैन ने कहा था कि कर्मचारियों को 90 घंटे काम करना चाहिए.

एसएन सुब्रह्मण्यन ने दिया था ये विवादत बयान भी
इसी बातचीत के दौरान एसएन सुब्रह्मण्यन ने ये भी कहा था कि- ‘अगर मैं रविवार को भी काम करवा पाता तो मुझे खुशी होती क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं. लोगों को रविवार को ऑफिस जाना चाहिए. घर पर रहकर क्या करेंगे और कब तक बीवी को घूरेंगे?’

एसएन सुब्रह्मण्यन की इस बयान की वजह से काफी आलोचना भी हो रही है. इस दौरान एलएंडटी चेयरमैन ने ये भी कहा था कि चीन ऐसे ही तरीकों से अमेरिका से आगे निकल सकता है. उन्होंने कहा था – ”चीनी लोग हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिकी हफ्ते में केवल 50 घंटे काम करते हैं.”

और पढ़ें: Hollywood: जलकर खाक हो रहा हॉलीवुड, आपके फेवरेट स्टार्स के घर भी हुए राख, तबाही का मंजर अब भी जारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button