मनोरंजन

Anurag Basu anthology Metro in Dino to release on July 4 sara ali khan aditya roy kapur

Metro in Dino Release Date:  फिल्म निर्माता अनुराग बसु की एंथोलॉजी ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. जिसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही थीं. अब मेकर्स ने ऑफिशियली रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के साथ फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

कब रिलीज होगी मेट्रो इन दिनों

फिल्म निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की है. टी-सीरीज फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा, “जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है!” उन्होंने आगे लिखा, “ ‘मेट्रो इन दिनों’ आपके पसंदीदा शहरों से दिल की कहानियां लेकर आया है! 4 जुलाई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसका अनुभव लें.”


टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आज के समय के रिश्तों, उनकी जटिलताओं, खुशियों और मीठी-कड़वी सच्चाइयों के सार को खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है. प्रीतम ने फिल्म में संगीत दिया है.

‘मेट्रो इन दिनो’ अनुराग बसु की साल 2007 में रिलीज और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है.

फिल्म के डायलॉग सम्राट चक्रवर्ती ने लिखे हैं. यह फिल्म चार कपल्स की अलग-अलग दिल को छू लेने वाली कहानियों का कॉम्बिनेशन है. फिल्म का टाइटल ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के गाने ‘इन दिनों’ से लिया गया है. इस फिल्म की जब से अनाउंसमेंट हुई है तभी से फैंस सारा-आदित्य की जोड़ी देखने का इंतजार कर रहे हैं.

गुलशन कुमार और टी-सीरीज अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मेट्रो इन दिनों प्रस्तुत है. अनुराग बसु के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने किया है.

ये भी पढ़ें: फैमिली संग होली मनाने के लिए निकलीं करीना कपूर, तैमूर का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सैफ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button