Delhi Bonta Park Attack Man Injured After Ex Fiance Allegedly Hits Him With Sharp Edged Weapon

Delhi Bonta Park Attack: राजधानी दिल्ली के बोंटा पार्क में सिविल इंजीनियर युवक का गला रेत दिया गया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान 25 वर्षीय गौतम चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक गौतम बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने वारदात के आरोप में गौतम की मंगेतर आदर्श नगर निवासी 19 वर्षीय साधना और उसके 15 वर्षीय नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, गौतम परिवार के साथ दरभंगा में रहते हैं और पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. गौतम केरल में जॉब करते हैं. गुरुवार (9 फरवरी) को वह ट्रेन से दिल्ली आए थे. परिवार का आरोप है कि साधना ने गौतम को मिलने का झांसा देकर बोंटा पार्क बुलाया और वहां उनका गला रेतने के अलावा शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से हमला कर दिया. बाद में गौतम को अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि गौतम और साधना की फ्रेंडशिप सोशल मीडिया के जरिए हुई थी.
वैलेंटाइन डे के बहाने बुला कर किया घायल
जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद शादी की तैयारियां होने लगी थीं. शादी तकरीबन तय भी हो गई थी. आरोप है कि लड़की ने गौतम से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए थे. बाद में उसने गौतम से शादी से इंकार कर दिया. गौतम ने जब शादी के लिए कहा तो आरोप है कि लड़की ने वैलेंटाइन डे के बहाने से उसे बोंटा पार्क बुलाया था. वहां साधना और उसके भाई व अन्य ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया.
आरोपी गौतम को मरा हुआ समझकर मौके से भाग गए. राहगीरों ने खून से लथपथ गौतम चौधरी को वहां पड़ा देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गौतम को अस्पताल में भर्ती कराया. हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर पुलिस ने साधना और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में साधना के पिता सहित कुछ अन्य लोगों का हाथ भी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: रक्षक बना लुटेरा! दिल्ली में 32 लाख की लूट, एक CISF जवान समेत दो लोग हुए गिरफ्तार