मनोरंजन

When Namrata Shirodkar Reveals Why She Quit Acting After Marriage Mahesh Babu | सुपरस्टार महेश बाबू की वजह से पत्नी Namrata Shirodkar ने छोड़ दी थी एक्टिंग, बोलीं

Namrata Shirodkar on Why She Quit Acting: एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की शादी साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू संग हुई है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नम्रता ने आखिर एक्टिंग करियर बीच में ही क्यों छोड़ दिया था. उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था.

बता दें कि नम्रता को आखिरी बार 2004 में फिल्म इंसाफ: द जस्टिस में देखा गया था. इसी साल उन्हें Bride and Prejudice में भी देखा गया था. तेलुगू यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर के बारे में बात की थी. साथ ही बताया था कि उन्होंने आखिर शादी के बाद एक्टिंग क्यों नहीं की.

उन्होंने कहा, ‘महेश बहुत क्लियर थे कि उन्हें नॉन वर्किंग वाइफ चाहिए थी. अगर मैं किसी ऑफिस में भी काम कर रही होती तो भी वो मुझे काम छोड़ने के लिए कहते.’ 

‘महेश नहीं चाहते थे मैं काम करूं’

आगे उन्होंने बताया,’हम बहुत क्लियर थे कि हम शादी के बाद सबसे पहले एक अपार्टमेंट में रहेंगे, क्योंकि मैं मुंबई से थी. और मुझे नहीं पता था कि मैं इन बंगलों में कैसे एडजस्ट करूंगी. मुझे डर लगता था इसलिए वो मेरे साथ एक अपार्टमेंट में रहने लगे. मेरी शर्त थी कि अगर मैं हैदराबाद आऊंगी तो एक अपार्टमेंट में रहूंगी. इसी तरह, वो भी क्लियर थे कि वो नहीं चाहते थे कि मैं काम करूं.ये ही कारण था कि हमने कुछ समय लिया. ताकि मैं अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर सकूं. हमारी शादी जब हो तो मेरे पास कोई काम नहीं हो. इसलिए मैंने अपनी सभी पेंडिंग फिल्में पूरी कीं. हम क्लियर थे.’ 

बता दें कि नम्रता और महेश की शादी फरवरी 2005 में हुई थी. 

 

ये भी पढ़ें- Sana Khan Baby Boy: सना खान के घर गूंजी किलकारियां, अनस सैयद के यहां हुआ चांद सा बेटा, खास अंदाज में फैंस को दी जानकारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button