उत्तर प्रदेशभारत

‘मैं किसान हूं, व्यापारी नहीं’… इनकम टैक्स ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, देख पकड़ लिया अपना माथा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में किसान के बेटा को इनकम टैक्स ने तीन करोड़ से ज्यादा का टैक्स चुकाने का नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद से वो बदहवास है. जानकारी के मुताबिक, युवक गाड़ी चलाकर जैसे तैसे अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है. लेकिन इनटैक्स विभाग का नोटिस मिलने के बाद उसके होश उड़ गए. जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचा लेकिन वहां पर उसको महज आश्वासन मिला. वहीं मामले के बाद पीड़ित व पीड़ित का पूरा परिवार डर और दहशत के साए में रहने को मजबूर है.

पूरा मामला छिबरामऊ क्षेत्र का है. छिबरामऊ के हाथिन गांव में रहने वाले अवनेंद्र कुमार अपने पिता व 3 भाइयों के साथ रहता है. अवनेंद्र के पिता रामलाल किसानी का काम करते हैं, और अवनेंद्र बाहर गाड़ी चलाता है. कई महीनों तक वह बाहर रहता है, और बमुश्किल अपने परिवार का पालन पोषण करता है. पीड़ित अवनेंद्र ने बताया कि 24 मार्च 2025 को उसके घर पर इनकम टैक्स विभाग से 3 करोड़ 68 लाख 3 हजार 619 रुपये टैक्स चुकाने का नोटिस आया. नोटिस देखकर उसके व उसके परिवारवालों के होश उड़ गए.

इनटैक्स ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस

अवनेंद्र ने बताया कि कुछ साल पहले भी उसके पास 75 लाख रुपये का नोटिस इनकम टैक्स विभाग से आया था. दोबारा नोटिस आने पर अवनेंद्र ने डीएम-एसपी से मुलाकात की और अपनी समस्या बताई. जिसके बात अवनेंद्र इनकमटैक्स विभाग पहुंचा, जहां उसने वहां के अधिकारियों को सारी बात बताई तो अधिकारियों ने जांच की. जांट में पता चला कि दिल्ली व गुरुग्राम में उसके पेन कार्ड का प्रयोग कर किसी बड़ी फर्म में जोड़ा गया है. ऐसे में अवनेंद्र अब बड़ी साजिश में शिकार होने की आशंका जता रहा है.

युवक ने पकड़ लिया माथा

वहीं घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ये आशंका भी जताई जा रही है कि कोई बड़ा सिंडिकेट है, जोकि टैक्स चोरी करने व भोले भाले लोगो के कागजातों का प्रयोग कर इस तरह बड़े फ्राड कर रहा है. मासूम लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है.

पीड़ित का परिवार भी सदमे में

वहीं नोटिस आने के बाद से पीड़ित व पीड़ित का पूरा परिवार सदमे में है. साधारण परिवार के लोगों के घर पर इनकम टैक्स विभाग से करोड़ों का नोटिस आना अपने आप मे एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. आखिर कैसे और किन परिस्थितियों में युवक के पैन का शातिर ठगों द्वारा इस्तेमाल किया और कब से कर रहा है. ऐसे तमाम सवाल इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद उठ रहे हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button