उत्तर प्रदेशभारत

UP: मऊ हादसे का Video देख निकल जाएगी चीख, अब तक 6 की मौत | mau eidgah wall collapse accident video 4 women and 2 children died stwas

UP: मऊ हादसे का Video देख निकल जाएगी चीख, अब तक 6 की मौत

मऊ में ईदगाह की दीवार गिरने से 6 की मौत.

मऊ में ईदगाह की दीवार गिरने के हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद आपके मुंह से चीख निकल जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि आगे बैंड-बाजे वाले चल रहे हैं. वहीं उनके पीछे काफी संख्या में महिलाएं, लड़कियां और बच्चे हैं. जब ये लोग ईदगाह के पास से गुजर रहे होते हैं, तभी अचानक से दीवार भरभराकर गिर जाती है. दीवार सीधे महिलाओं की भीड़ पर गिरती है, जिसके बाद जोर से चीखने की आवाज आती है. इस दौरान आगे चल रहीं कुछ महिलाएं बच जाती हैं.

फिलहाल इस हादसे में अब तक 6 की मौत हुई है, जिसमें चार महिलाएं और दो बच्चे हैं. वहीं 25 घायलों को मऊ जिला अस्पताल, प्रकाश हॉस्पिटल, वाराणसी बीएचयू और आजमगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. जिला पुलिस-प्रशासन हादसे की जांच-पड़ताल में जुटा है.

ये भी पढ़ें- UP: मऊ में ईदगाह की दीवार गिरने से 21 महिलाएं-बच्चे मलबे में दबे, 4 की मौत

बता दें कि घोसी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले एक परिवार के यहां शादी का फंक्शन था. शुक्रवार को हल्दी की रस्म घूम-धाम से की जा रही थी. घर में रिश्तेदार, आसपास की महिलाएं आई हुई थीं. सभी बैंड-बाजे के साथ हल्दी की रस्म निभाने जा रहे थे. ढोल-नगाड़े के थाप पर महिलाएं नाचती-गाती हुई जा रही थीं. महिलाएं, लड़कियां और बच्चे मिलाकर करीब 50 लोग मौजूद थे. जब ये लोग रास्ते में पड़ने वाले ईदगाह के पास पहुंचे, तभी अचानक से ईदगाह की जर्जर दीवार भरभराकर गिर पड़ी.

JCB की मदद से मलबा हटा निकाले गए घायल

दीवार गिरती देख साथ में चल रहीं महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी. हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम अरुण कुमार, एसपी अविनाश पांडेय और डीआईजी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे. थाना पुलिस ने स्थानीय लोग और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेजी से चलाया.

BHU-आजमगढ़ रेफर किए गए मरीज

कुल 31 महिलाएं, लड़कियां और बच्चे मलबे में दबे थे. इनमें से तीन महिलाओं और एक बच्चे ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 25 को मलबे से निकालकर गंभीर हालत में मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला और बच्चे की मौत हो गई. वहीं कई गंभीर मरीजों को प्रकाश हॉस्पटिल मऊ, वाराणसी बीएचयू और आजमगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया.

(इनपुट- अभिषेक राय/मऊ)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button