भारत

Delhi Excise Policy Case BRS Leader K Kavitha Interrogated For About 10 Hours On By ED On Third Day | Delhi Excise Policy Case: के कविता से तीसरे दिन ED ने की 10 घंटे पूछताछ, BRS नेता बोलीं

BRS Leader K Kavitha Interrogated By ED: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य के कविता से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीसरे दिन मंगलवार (21 मार्च) को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता अपने पिता के तुगलक रोड वाले आधिकारिक आवास से सुबह करीब 11:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचीं और रात 9:40 बजे वहां से रवाना हुईं.

वह दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. उन्होंने नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में प्रवेश से पहले प्लास्टिक में रखे कुछ मोबाइल फोन दिखाए और कहा कि वह इन्हें ईडी को जमा करने जा रही हैं.

ED पर के कविता का आरोप

ईडी पर अपने खिलाफ आक्षेप लगाने का आरोप लगाते हुए कविता ने कहा कि वह इस तरह की कोई गलत धारणा खारिज करने के लिए फोन जमा कर रही हैं जो एजेंसी कथित रूप से बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने मामले के जांच अधिकारी को लिखे एक पत्र में कहा कि जनता को ‘झूठे आरोप जानबूझकर लीक करने’ से राजनीतिक रस्साकशी बढ़ी है, जिसमें उनके राजनीतिक विरोधी आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. कविता ने कहा कि ऐसे में उन पर तथाकथित सबूत नष्ट करने के आरोप लग रहे हैं, उनकी प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान पहुंचाया जा रहा है और उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

‘दुर्भाग्य की बात है कि प्रवर्तन निदेशालय जैसी प्रमुख एजेंसी…’

कविता ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य की बात है कि प्रवर्तन निदेशालय जैसी प्रमुख एजेंसी इन कृत्यों में शामिल हो रही है और निहित राजनीतिक हितों की कीमत पर निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के अपने पवित्र कर्तव्य को नुकसान पहुंचा रही है.’’

यह भी पढ़ें- Delhi Budget Session: ‘बड़ा भाई अगर रोज छोटे भाई को थप्पड़ मारेगा तो…’, अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर तंज, जानें क्या कुछ कहा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button