खेल

delhi head coach sarandeep singh confirms virat kohli ranji trophy return delhi vs railways match reports

Delhi Coach on Virat Kohli Ranji Trophy Return: विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं. वो 30 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली बनाम रेलवे मैच में खेलेंगे. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार कोहली ने रणजी ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध करवाया है, लेकिन वो 23 जनवरी से शुरू हो रहे सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने गर्दन में दर्द का हवाला देकर सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में खेलने से मना कर दिया था. अब उनकी रेलवे के खिलाफ मैच पर दिल्ली टीम के हेड कोच ने बड़ा बयान जारी किया है.

न्यूज एजेंसी PTI अनुसार दिल्ली टीम के हेड कोच सरनदीप सिंह ने कहा, “विराट कोहली ने DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली और टीम मैनेजमेंट से संपर्क साध कर बताया है कि वो रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोहली ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपना आखिरी मैच साल 2012 में खेला था. उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 14 रन और 43 रन की पारी खेली थी. बता दें कि BCCI ने खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए हैं, जिनमें से एक नियम के तहत सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य हो गया है.

विराट कोहली के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले चरण के मैचों में खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए अगले मैच में खेलते नजर आएंगे, जो जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेला जाएगा. शुभमन गिल को कर्नाटक के खिलाफ मैच में पंजाब के लिए खेलते देखा जाएगा। वहीं ऋषभ पंत भी दिल्ली के लिए अगला मैच खेलने के लिए हामी भर चुके हैं, जो सौराष्ट्र के खिलाफ खेला जाएगा. केएल राहुल भी पंजाब के खिलाफ मैच में कर्नाटक के लिए खेलने वाले थे, लेकिन कोहनी की चोट के कारण वो वापसी नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

श्रेयस अय्यर को मिला था KKR से धोखा, अब एक-एक कर खोल दिए सारे गहरे राज; कोलकाता टीम को जमकर लताड़ा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button