लाइफस्टाइल
Delhi issued heat wave alert | कैसे बचें भीषण गर्मी से | Health Live

दिल्ली में शुक्रवार,18 मई को वर्ष का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, नजफगढ़ क्षेत्र में temperature 47.4-degree Celsius तक पहुंच गया, चिलचिलाती, और ये भीषण गर्मी की लेहरो ने शुक्रवार को northwest India के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया । Southwest Delhi के Najafgarh में maximum temperature 47.4 degrees Celsius दर्ज किया गया।वही PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये इस season में अब तक देश का सबसे ज्यादा temperature है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालात और खराब हो सकती है क्योंकि अगले आने वाले पांच दिनों के दौरान northwest region के plains यानि मैदान वाली खली जगहों में भीषण गर्मी की लहरें जारी रहने का अनुमान है।