Delhi Kanjhawala Case Accused Revealed Many Secrets During Police Interrogation ANN

Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27). मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है. अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने काफी राज उगल दिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इतना ही नहीं आरोपियों ने ये भी बताया कि उन्हें लड़की के फंसे होने की जानकारी थी, इसके बाद भी गाड़ी नहीं रोकी गई. आरोपियों ने पुलिस को बताया, “अमित अपने दोस्त की गाड़ी लेकर आया और इस सब ने मिलकर प्लान किया कि न्यू ईयर की पार्टी की जाए.”
सभी ने जमकर शराब पी रखी थी
आरोपियों ने पुलिस को बताया, “पार्टी के लिए मुरथल जाने के लिए तय किया गया. मुरथल पर बहुत भीड़ होने के कारण खाना नहीं मिला. इसके बाद पांचों वापस आ गए. मुरथल जाने और आने के दौरान गाड़ी में शराब का दौर चल रहा था. सभी शराब पी रहे थे.” सूत्रों की मानें तो करीब ढाई बोतल शराब पी गई थी. वापसी में पीरागढ़ी के पास खाना खाया. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जब सभी मनोज मित्तल को घर छोड़ने जा रहे थे तभी सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर हुई.
लड़की के फंसे होने की जानकारी थी
हादसा रात को करीब दो से ढाई बजे के बीच हुआ था. आरोपियों ने बताया, “टक्कर के बाद स्कूटी गाड़ी के सामने थी. गाड़ी को बैक किया गया और गाड़ी निकाल ली. लड़की तभी गाड़ी में फंस गई थी. इस दौरान गाड़ी चलाने वाले को लगा भी कि कुछ फंसा हुआ है. लेकिन बाकियों ने कहा कुछ नही है और गाड़ी चलाते रहे. मिथुन लेफ्ट साइड में बैठा था जब गाड़ी ने यूटूर्न लिया तो उसे लड़की का हाथ नजर आया तब गाड़ी रोकी, तभी लड़की नीचे गिर गई. सबने नीचे उतर कर देखा और वहा से फरार हो गए.”
आरोपियों के बयान की जांच होगी
उन्होंने गाड़ी मालिक को भी एक्सीडेंट की बात बता दी थी. उन्होंने कहा, “जिससे गाड़ी ली थी उसे गाड़ी वापस की और उसे बता भी दिया की एक्सीडेंट हुआ है लेकिन ये नहीं बताया कि कितना बड़ा एक्सीडेंट हुआ है.” पुलिस अब आरोपियों के बयान की जांच करेगी. उधर सुल्तानपुर थाना पुलिस ने पुलिस को सूचना देने वाले चश्मदीद को थाने में बुला रखा है और उससे जानकारी ली जा रही है. चश्मदीद विकास जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है.