Delhi Liquor Case Seema Sisodia Wrote Letter After Meeting Husband Manish Sisodia Ann

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बुधवार (7 जून) को पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने घर गए थे. रिपोर्टर के अनुसार, आज 103 दिन बाद दोनों की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद उनकी पत्नी ने एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, “आज वही ज़िद फिर से मनीष के चेहरे पर और बातों में दिखाई दी.”
उन्होंने आगे लिखा, “जो आदमी पिछले 103 दिन से एक दरी बिछाकर फर्श पर सो रहा है. तमाम चीजों की परवाह किए बगैर आज भी उनकी आंखों में एक ही सपना है कि शिक्षा के जरिए देश को खड़ा करना है और अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ईमानदार राजनीति करके दिखानी. भले ही कितनी ही साजिशें क्यों न हों और कितनी ही मुसीबतें क्यों न सामने आ जाएं.”
खत में और क्या कुछ लिखा?
उन्होंने लिखा, ‘पिछले तीन महीने में दुनिया का शिक्षा का इतिहास पढ़ डाला है. किस देश के किस नेता ने शिक्षा पर जिद करके काम किया और फिर वो देश आज कहां से कहां पहुंच गए हैं. जापान, चीन, सिंगापुर, इजराइल, अमेरिका. भारत की शिक्षा में क्या अच्छा हुआ क्या कमी रह गई. आज की हमारी मुलाकात में मेरी तबियत के साथ-साथ इन मुद्दों पर भी बातें की.’
सिसोदिया के लिए जताया प्यार
‘मुझे फक्र है कि मेरा पति आज भी अपनी उसी जिद और तेवर में है. अरविंद और मनीष के खिलाफ साजिशें करके वे लोग खुश होंगे कि अरविंद के सिपाही को जेल में डाल दिया है. पर मैं देख रही हूं कि तिहाड़ जेल की एक कोठरी में 2047 के शिक्षित और समृद्धि का सपना मजबूती से बुना जा रहा है. झूठ और साजिशों के सामने ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति का सपना जीतेगा जरूर. प्राउड ऑफ यू मनीष, लव यू.’
ये भी पढ़ें: