Delhi Liquor Policy Case ED Summoned Manish Sisodia PA Devendra Sharma

ED Summon To Manish Sisodia PA: दिल्ली शराब नीति कथित घोटाले में फंसे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की रिमांड बढ़ा दी गई. अब इस मामले में उनके पीए देवेंद्र शर्मा को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने समन भेजा है. उन्हें शनिवार (18 मार्च) को ईडी हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए पहुंचना है.
सूत्रों के मुताबिक पीए शर्मा को पहले भी समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने समय मांगा था. इससे पहले उनसे सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है.
सीबीआई ने की थी पूछताछ
आप नेता सिसोदिया के पीए शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मनीष सिसोदिया के कहने पर अपने खर्चे पर मोबाइल फोन खरीदे थे. इसको लेकर सीबीआई ने दो हफ्ते पहले ही उनसे पूछताछ की थी. दरअसल दिल्ली की जिस आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही हैं वो नीति अब रद्द की जा चुकी है.
आबकारी विभाग के प्रभारी रहे सिसोदिया का बीते साल 25 नवंबर को मामले में दायर आरोप-पत्र में आरोपी के तौर पर उल्लेख नहीं किया गया था. अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं लिया था क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी उनके और अन्य संदिग्धों और अभियुक्तों के खिलाफ जांच कर ही रही थी.
दक्षिण लॉबी का नाम आया था
सीबीआई ने आरोप लगाया कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में ‘दक्षिण लॉबी’ हैदराबाद के व्यापारियों और राजनेताओं की एक मंडली के प्रभाव में थोक डीलरों को अनुचित लाभ मार्जिन दिया गया. आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया और बाद में इस नीति को रद्द कर दिया गया.
पिछले साल 17 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई के एक प्रवक्ता ने जांच के बाद कहा था कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/ कमी, मंजूरी के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित कई अनियमितताएं की गईं.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: ‘हम ईडी और सीबीआई से नहीं डरते’, मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ने पर बोले संजय सिंह