भारत

Delhi Mumbai Expressway Many World Records Created During Construction

Delhi-Mumbai Expressway World Record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 फरवरी (रविवार) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेंगे. 1,386 किमी लंबाई वाले एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान कई वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाए जा रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. 

दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड दिल्ली से जयपुर की यात्रा के समय को 5 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर देगा और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. यह खंड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 246 किलोमीटर का हिस्सा है. इसका निर्माण 12,150 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से किया गया है. एक बार बन जाने के बाद एक्सप्रेसवे से दिल्ली से यात्री महज दो घंटे में जयपुर पहुंच सकेंगे. 

कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए गए

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, चार लेन के इस एक्सप्रेस-वे को 24 घंटे में 2.5 किमी तक बिछाया गया है, ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. चार लेन के इस मार्ग को एक फरवरी 2021 सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक पूरा कर लिया गया था, जबकि 50 किमी सिंगल लेन में 100 घंटे में सबसे ज्यादा मात्रा में चारकोल डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने बताया कि लगभग 12 लाख टन स्टील की खपत होनी है जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 हावड़ा ब्रिज के बराबर है. 

छह राज्यों से होकर गुजरेगा

इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 12 प्रतिशत कम होकर 1,424 किमी से 1,242 किमी हो जाएगी और यात्रा का समय 50 प्रतिशत कम होकर 24 घंटे से 12 घंटे हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. यह कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर अब 5 नहीं सिर्फ 3 घंटे, मुंबई 12 घंटे… पीएम मोदी आज देंगे एक्सप्रेस वे की सौगात, जानें क्या बदलेगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button