भारत

Delhi Assembly Elections 2025 Ramesh Bidhuri Statement BJP Congress Priyanka Gandhi Robert Vadra

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे है. इसी बीच बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की ओर से प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. हालांकि बाद में रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद भी जताया, लेकिन इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कई नेताओं ने बयानबाजी की कड़ी आलोचना की है. अब प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि नेताओं को इस तरह की असंवेदनशील भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए खासकर जब मामला महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा हो.

रमेश के बयान को लेकर समाज में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ ने इसे राजनीतिक प्रचार का हिस्सा माना वहीं कुछ नेताओं ने इसे राजनीति के स्तर से नीचे गिरकर दिया गया बयान करार दिया. ये भी कहा गया कि चुनावी प्रचार में इस तरह की बयानबाजी से लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकता है जैसे महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा. नेताओं को अपनी भाषा पर कड़ी नजर रखनी चाहिए ताकि राजनीति का माहौल पॉजिटिव रहे और जनता के बीच एक पॉजिटिव मैसेज जाए.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर उठे सवाल
 
वाड्रा ने आगे कहा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी अब कई सवाल उठ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है और ये खतरे के निशान को पार कर चुका है. कई बार इसे ‘गैस चेंबर’ कहा जा चुका है. इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए राजनीति के जानकारों का मानना है कि दिल्ली के चुनावी माहौल में प्रदूषण जैसे असल मुद्दे को नजरअंदाज किया गया. प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है, लेकिन फिलहाल स्थिति सुधार की ओर बढ़ती दिखाई नहीं दे रही है. 

दिल्ली चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी योजनाओं का ऐलान किया है, जिसमें 25 लाख बीमा योजना और 50000 महिलाओं के लिए अप्रेंटिसशिप जैसे कदम शामिल हैं. कांग्रेस का ये प्रयास नागरिकों को चुनावी समय में अपने पक्ष में आकर्षित करने का है. हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस के वादों को पूरा करना आसान नहीं होगा. वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तरफ से भी कुछ न कुछ नई योजनाओं का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button