विश्व

North Korea News, North Korea Latest News, Kim Jong Un, Nuclear Weapons In North Korea

North Korea News: नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) का हथियारों को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब उन्होंने कसम खाई है कि वह देश में परमाणु हथियारों का उत्पादन पहले से ज्यादा बढ़ा देंगे. उत्तर कोरिया राज्य मीडिया की तरफ से बताया गया है कि उन्होंने एक नई लंबी दूरी की मिसाइल (Long-range Missile) बनाने का भी फैसला किया है. 

किम का यह बयान उत्तर कोरिया की तरफ से अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के घंटों बाद जारी किया गया था. पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में मिसाइल फायरिंग के बाद एक और हथियार परीक्षण के साथ उत्तर कोरिया नए साल में प्रवेश कर रहा है. 

पूरी दुनिया नॉर्थ कोरिया हथियार परीक्षण से परेशान

नॉर्थ कोरिया की तरफ से लगातार किए जा रहे हथियार परीक्षण से पूरी दुनिया परेशान है. सबसे ज्यादा अमेरिका और साउथ कोरिया ने इसका विरोध किया है. दोनों देशों ने नॉर्थ कोरिया को सनकी बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की टेस्टिंग से वह अपने ही देश वालों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है. 

live reels News Reels

पहली मिलिट्री स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करेगा नॉर्थ कोरिया

मीडिया रिपोर्ट के किम ने कहा कि उनके देश को फिलहाल अमेरिका (America) और अन्य ताकतों द्वारा खतरनाक सैन्य चालों से निपटने के लिए संप्रभुता, सुरक्षा और बुनियादी राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए अपनी सैन् शक्ति को और बढ़ाना होगा. यही कारण है कि अभी नॉर्थ कोरिया के लिए हथियार परीक्षण करना जरूरी है. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान एक और बड़ा एलान करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया जल्द ही अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह (Military Spy Satellite) लॉन्च करेगा.

साल 2022 में 70 से ज्यादा मिसाइलों का परीक्षण 

बता दें कि, नॉर्थ कोरिया ने पिछले साल 70 से ज्यादा मिसाइलों का परीक्षण किया है. किम ने आरोप लगाया है कि साउथ कोरिया ‘अविवेकपूर्ण तरीके से खतरनाक हथियारों के निर्माण’ पर तुला हुआ है और उनके साथ खुले तौर पर युद्ध की तैयारी कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Donald Trump: ट्विटर के बाद अब फेसबुक पर भी ट्रंप का अकाउंट होगा बहाल? कंपनी कर रही ये तैयारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button