खेल

Deodhar Trophy 2023 Shivam Dube Played Brilliant 83 Runs Knock From 78 Balls Against North Zone

Deodhar Trophy 2023: देवधर ट्रॉफी 2023 के 10वें लीग मुकाबले में वेस्ट जोन की टीम ने नॉर्थ जोन के खिलाफ शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे के बल्ले से विस्फोटक 83 रनों की पारी देखने को मिली. नॉर्थ जोन की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 259 रनों का स्कोर बनाया था. नॉर्थ जोन ने शिवम दुबे की शानदार पारी के दम पर लक्ष्य को 48.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

नॉर्थ जोन टीम के कप्तान नितीश राणा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 86 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. यहां से नितीश राणा और हिमांशु राणा ने पारी को संभालते हुए 54-54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नॉर्थ जोन के लिए शुभम रोहिल्ला ने भी 56 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 259 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

लक्ष्य का पीछा करते समय वेस्ट जोन की टीम ने 90 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से शिवम दुबे ने पहले हार्विक देसाई और उसके बाद कथन पटेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. शिवम और कथन के बीच 5वें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी देखने को मिली. शिवम ने अपनी 83 रनों की नाबाद पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं कथन ने भी 85 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली.

एशियन गेम्स में दिखेंगे शिवम दुबे खेलते हुए

चीन में होने वाले आगामी एशियन गेम्स के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में शिवम दुबे को भी शामिल किया गया है. अब दुबे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने आखिरी बार साल 2020 में इंटरनेशनल मैच खेला था. दुबे के लिए आईपीएल 2023 का सीजन काफी अच्छा साबित हुआ जिसमें उन्होंने सीएसके के लिए कई अहम मैच विनिंग पारियां खेली.

 

यह भी पढ़ें…

Lok Sabha Elections: क्या भारत में नहीं खेला जाएगा IPL 2024? पढ़ें क्यों विदेशी धरती पर हो सकता है आयोजन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button