भारत

Eid-ul-Adha 2023 Bakrid Will Be Celebrated On 29 June Dhul Hijjah Crescent Moon Sighting In India

Eid-ul-Adha 2023: लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि माह ए जिलहिज्ज का चांद दिख गया है. देशभर में 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य देशों में जिलहिज्ज का चांद का दिखना, इस्लामिक महीने माह ए जिलहिज्ज की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण है.

ये इस्लामी कैलेंडर का बारहवां और अंतिम महीना है. ये महीना दुनिया भर के मुसलमानों के लिए महत्व रखता है कि क्योंकि ये वह महीना है जिसमें मक्का की हज यात्रा होती है और इस महीने के दसवें दिन ईद अल-अजहा यानी बकरीद होती है. 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button