मनोरंजन

devanand birth anniversary tragic love story with Suraiya from slapped to breakup

Devanand Birth Anniversary: देवानंद इंडस्ट्री के लीजेंड्री एक्टर हैं. उन्होंने अपनी आइकॉनिक स्टाइल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. देवानंद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते थे. वो एक्ट्रेस सुरैया से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो न सका.

देवानंद और सुरैया के बीच में फिल्म शूटिंग के दौरान प्यार उमड़ा था. एक सीन के बीच में सुरैया की नाव पलट गई थी और एक्ट्रेस पानी में गिर गई थी. फिर देवानंद ने उन्हें बचाया था. लेकिन सुरैया की नानी इस रिश्ते से दिक्कत थी. सुरैया की नानी और मामा ने तो देवानंद को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसी वजह से सुरैया घबरा गई थी. वो नहीं चाहती थी कि उनकी वजह से देवानंद को कुछ भी हो, इसीलिए वो अपने पैर पीछे खींच रही थीं.

जब देवानंद ने मारा था सुरैया को थप्पड़

हालांकि, देवानंद सुरैया से शादी करना चाहते थे. देवानंद ने कहा था- हम कोर्ट मैरिज करेंगे, तुम्हे डरने की जरुरत नहीं है. मेरे लिए मेरा धर्म मोहब्बत है. समाज और परिवार को इसके बीच मत आने दो. पर सुरैया कंफ्यूज थी तो देवानंद गुस्से में आ गए थे और रिपोर्ट्स हैं कि देवानंद ने सुरैया को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद सुरैया खूब रोई थीं. लेकिन फिर देवानंद को अपनी इस हरकत पर पछतावा हुआ और सुरैया ने भी उन्हें माफ कर दिया था. कहा जाता है कि देवानंद ने इसके बाद सुरैया को हीरे की अंगूठी भी भिजवाई थी. हालांकि सुरैया का कहना था कि उनकी नानी ने वो अंगूठी छीनकर समंदर में फेंक दी थी.

सुरैया देवानंद से प्यार तो बहुत करती थीं लेकिन उनके वो उनसे शादी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं और उन्होंने देवानंद से राहें अलग कर ली. इसके बाद देवानंद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. उन्होंने 1954 में कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो में क्यों ‘महिला’ बनते हैं कीकू शारदा? एक्टर बोले- ‘मैं अपने काम के लिए कुछ भी…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button