Madhya Pradesh MP Cricket Tournament Scindia Cup player draft Rajat Patidar Ashutosh Sharma Jyotiraditya Scindia wife Maharani Priyadarshini

Scindia Cup In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट सिंधिया कप का कल रविवार, 27 अप्रैल को प्लेयर ड्राफ्ट होने वाला है. इस टूर्नामेंट के आगाज के लिए ग्वालियर के युवराज महाआर्यमन सिंधिया और महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया इंदौर पहुंचने वाले हैं. इस बार के टूर्नामेंट की खास बात ये है कि इस बार महिलाओं का भी एमपीएल होगा, जिसमें तीन महिला टीमें शामिल होंगी.
सिंधिया कप का प्लेयर ड्राफ्ट
मध्य प्रदेश के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सात पुरुष टीमें सिंधिया कप पाने के लिए मैदान में उतरेंगी. कल होने वाले प्लेयर ड्राफ्ट में यह तय होगा कि कौन-सा खिलाड़ी किस टीम में शामिल किया जाएगा. सिंधिया कप के प्लेयर ड्राफ्ट में उन खिलाड़ियों पर विशेष नजर रहेगी, जो इंडियन प्रीमियन लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेते हैं. मध्य प्रदेश के इन खिलाड़ियों के नाम रजत पाटीदार, अंकित वर्मा और आशुतोष शर्मा हैं.
महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया होंगी शामिल
मध्यप्रदेश क्रिकेट का सबसे शानदार टूर्नामेंट मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग ‘सिंधिया कप’ इस बार इंदौर शहर में होने जा है. रविवार, 27 अप्रैल को सभी टीमें इस साल की अपनी टीम चुनेंगी. टीम में खिलाड़ियों का चयन ‘प्लेयर ड्राफ्ट’ के जरिए किया जाएगा. इस विशेष कार्यक्रम के लिए कल इस लीग को अपने विजन व श्रम से आरंभ करने वाले एमपीएल के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष युवराज महाआर्यमन सिंधिया और लड़कियों की नई टीमों के गठन के लिए महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया इंदौर आ रही हैं.
कौन-कौन सी टीमें लेंगी सिंधिया कप में हिस्सा?
मध्य प्रदेश के होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जो सात टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, वो हैं- ग्वालियर चिताह, जबलपुर रॉयल लायंस, बुन्देलखण्ड बुल्स, रीवा जाग्वार्स, भोपाल लियॉपर्ड्स, चंबल घड़ियाल और पिंक पैंथर्स. महिलाओं के होने वाले एमपीएल में तीन टीमें कदम रखने वाली हैं. इनमें चंबल घड़ियाल, बुंदेलखंड बुल्स और भोपाल वोल्व्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें