Dharmendra Most favorite actress Suraiya he saw her movie dillagi many times know kissa

Dharmendra Most Favorite Actress: बॉलीवुड के फेमस एक्टर धर्मेंद्र अपने समय में काफी टैलेंटेड और दिलफेंक इंसान रहे हैं. धर्मेंद्र को लेकर इंडस्ट्री में कई किस्से मशहूर हैं लेकिन एक किस्सा उनके दिल का है. लोगों को पता है कि धर्मेंद्र की एक अरेंज मैरिज हुई थी और दूसरी लव मैरिज हेमा मालिनी से हुई थी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं धर्मेंद्र का पहला क्रश कौन थीं?
जी हां, धर्मेंद्र का पहला क्रश उस एक्ट्रेस पर था जो देव आनंद के साथ रिलेशन में थीं. उस समय धर्मेंद्र एक आम आदमी थे और अपने गांव से छुप-छुपकर उस एक्ट्रेस की फिल्म देखने शहर जाया करते थे. ये किस्सा धर्मेंद्र ने कई बाार बताया है.
कौन सी एक्ट्रेस पर था धर्मेंद्र का पहला क्रश?
आईएमडीबी के मुताबिक, जब भी धर्मेंद्र से उनके पहले क्रश के बारे में पूछा गया है तो धर्मेंद्र ने हमेशा एक ही नाम लिया और वो थीं सुरैया. धर्मेंद्र ने अपने कई इंटरव्यूज में ये बात बताई है कि जब वो 20-21 साल के थे तब उनका क्रेज उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस सुरैया पर था.
सिर्फ सुरैया को देखने के लिए उन्होंने उनकी फिल्म दिल्लगी (1949) एक दो या 10 बार नहीं बल्कि पूरे 40 बार देखी थी. धर्मेंद्र ने सोच लिया था कि अगर वो कभी एक्टर बने तो सुरैया से जरूर मिलेंगे लेकिन वो बातें हंसी मजाक में चलती रहीं. बाद में दिलीप कुमार की एक्टिंग से धर्मेंद्र इंस्पायर हुए और फिल्मों में आने का पूरा मन बना लिया.
धर्मेंद्र का फिल्मी करियर
88 वर्षीय धर्मेंद्र ने 25 साल की उम्र में बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. धर्मेंद्र की पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960) थी. इसके बाद उन्होंने ढेरों सुपरहिट फिल्में कीं और आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
आईएमडीबी के अनुसार, धर्मेंद्र अब तक 306 फिल्में कर चुके हैं जिनमें से कुछ में कैमियो भी रहा. वैसे धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. 2023 में धर्मेंद्र की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आई और 2024 में इनकी फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया आई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं.
यह भी पढ़ें: Kajol की मां Tanuja की ये 7 क्लासिक फिल्में एक बार जरूर देखें, OTT पर हैं अवेलेबल, फटाफट निपटा लें