उत्तर प्रदेशभारत

Ballia: पुश्तैनी जमीनें बेच रहा था पति, मुंबई में रह रही पत्नी ने सुपारी देकर कराई हत्या; आरोपियों संग गिरफ्तार | ballia husband sold village land wife got him killed by giving contract rs two lakh stwas

Ballia: पुश्तैनी जमीनें बेच रहा था पति, मुंबई में रह रही पत्नी ने सुपारी देकर कराई हत्या; आरोपियों संग गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी और हत्यारे.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव बीते छह जून को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी. मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की हत्या किसी और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने दो लाख रुपए देकर भाड़े के हत्यारों से कराई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अभियुक्त अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि बीते छह जून को भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव विनोद सिंह नाम के व्यक्ति की घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले FIR दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी थी. जांच के दौरान पता चला कि विनोद सिंह का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध था. अब संबंधों के चलते ही पत्नी अनीता सिंह और बेटा मुंबई में अलग रहते थे. गांव में विनोद अकेला रहता था. विनोद ने धीरे-धीरे कर अपनी गांव की प्रॉपर्टी बेचनी शुरू कर दी और पैसों को गलत कामों में खर्च करने लगा. जब इस बात की जानकारी पत्नी को हुई तो वह सकते में आ गई.

2 लाख रुपए में पति की हत्या की सुपारी दी

पत्नी अनीता सिंह ने विनोद को रास्ते से हटाने का सोचा, जिससे जो जमीन-जायदाद को बेचने से बचाया जा सके. मुंबई में ही उसने तीन लोगों से संपर्क किया. अनीता सिंह को लगा कि विनोद सारी प्रॉपर्टी ऐसे ही बेच देगा. उसने जौनुपर जिले के रहने वाले सुनील सिंह, अजय चौहान और सन्नी चौहान को दो लाख रुपए में विनोद की हत्या की सुपारी दे दी. वारदात के दिन शाम के समय सुनील, अजय और सन्नी भीमपुरा गांव पहुंच गए. वहां पर प्रतापगढ़ निवासी किराएदार जय प्रकाश यादव ने इनको विनोद की लोकेशन बताने में मदद की.

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

रात में लगभग 11.30 बजे तीनों पीछे के रास्ते से विनोद सिंह के कमरे में दाखिल हुए और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अभियुक्त फरार हो गए. मंगलवार को पुलिस ने तीन अभियुक्त अनीता सिंह, सुनील सिंह, जय प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि बाकी दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. मुंबई में ही मृतक का बेटा और पत्नी सिक्योरिटी में काम करते थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button