Dino morea gave only one hit but 22 flops then left industry now selling juice want to replace salman khan from Bigg Boss


हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं डिनो मोरिया हैं. डिनो एक फैशन मॉडल से एक्टर बने थे. उन्होंने कई हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम किया.

डिनो ने फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी. लेकिन इसके बाद बिपाशा बसु के साथ उनकी दूसरी फिल्म ‘राज़’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था.

हालांकि डिनो अपना स्टारडम बरकरार नहीं रख सके. डिनो की ज्यादातर फिल्में जैसे गुनाह, बाज़-ए बर्ड इन डेंजर, सश्श्श, इश्क है तुमसे, प्लान, इन्साफ-द जस्टिस, रक्त और चेहरा बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.

2006 में, उन्होंने सेमी-हिट अक्सर दी थी. हालांकि उसके बाद उनकी सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक एक्टर ने कुल 22 फ्लॉप फिल्में दीं. लगातार फिल्में फ्लॉप होने के चलते डिनो ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला किया. सालों बाद हाल ही में एजेंट जैसी साउथ फिल्म से उन्होंने कमबैक किया था लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप रही.

लगातार फिल्में फ्लॉप होने के चलते डिनो ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला किया. सालों बाद हाल ही में एजेंट जैसी साउथ फिल्म से उन्होंने कमबैक किया था लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप रही.

फिल्मों में तो करियर नहीं चला लेकिन डिनो ने बिजनेस में सफलता हासिल कर ली. एक्टर ने साल 2012 में, एमएस धोनी के साथ, कूल माल नाम की एक मर्चेंडाइजिंग कंपनी लॉन्च की थी. उन्होंने 2013 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, क्लॉकवाइज फिल्म्स भी खोला और बाद में अपने बैनर तले जिस्म 2 का निर्माण किया.

इसके बाद उन्होंने मिथिल लोढ़ा और राहुल जैन के साथ कोल्ड-प्रेस्ड जूस ब्रांड द फ्रेश प्रेस की शुरुआत की. साल 2018 में शुरू हुए इस ब्रांड ने 36 स्टेशन डेवलेप किए हैं और भारत के कई राज्यों जैसे गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और अन्य में बिजनेस एक्सपेंड करने की योजना बनाई है.

डिनो आज फिल्में ना करने के बावजूद आलीशान लाइफ जीते हैं और बेशुमार दौलत के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की कुल नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये हो गई है.
Published at : 05 Oct 2024 10:30 AM (IST)