Kartik Aaryan Kiara Advani Surprise Visit To A Theatre Got Emotional After Seeing The Response Of Audience For Satyaprem Ki Katha | ‘जब ऑडियंस आपको खड़े होकर तालियां देती हैं तो..’ थिएटर में ‘सत्यप्रेम की कथा’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देख Kartik

Kartik Aaryan- Kiara Advani: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि ‘भूल भुलैया 2’ की सुपर सक्सेस के बाद कार्तिक और कियारा एक बार फिर ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ज
हां फिल्म को ऑडियंस पसंद कर रही है तो वहीं इस बीच कार्तिक-कियारा ने बीते दिन ‘सत्यप्रेम की कथा’ को देखने के लिए बांद्रा के एक थिएटर में पहुंचकर ऑडियंस को हैरान कर दिया. इस दौरान फिल्म को मिल रहे ऑडियंस के रिस्पॉन्स को देखकर कार्तिक-कियारा इमोशनल भी नजर आए. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुप्रिया पाठक और गजराज राव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
कार्तिक-कियारा ने थिएटर में पहुंच फैंस को दिया सरप्राइज
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों को बांद्रा में जियो वर्ल्ड ड्राइव शॉपिंग मॉल के एक थिएटर में जाते देखा जा सकता है. इस दौरान इन स्टार्स ने थिएटर में पहुंचकर ‘सत्यप्रेम की कथा’ को एंजॉय कर रही ऑडियंस को हैरान कर दिया. फिल्म खत्म होने के तुरंत बाद यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी थिएटर में दाखिल हुई. सत्तू और कथा को असल जिंदगी में देखकर ऑडियंस भी एक्साइटेड नजर आई उन्होंने कार्तिक और कियारा को खड़े होकर गर्मजोशी से वेलकम किया. वहीं कियारा और कार्तिक ने हाथ जोड़कर ऑडियंस का आभार जताया.
कियारा-कार्तिक ने ऑडियंस का किया थैंक्यू
इस वीडियो शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, ”जब ऑडियंस आपको खड़े होकर तालियां देती हैं, तब आपको एहसास होता है कि मैजिक पैदा हो गया है…हमेशा के लिए संजोकर रखने वाला पल…मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि #की पूरी टीम की ओर से धन्यवाद सत्यप्रेमकीकथा.”कार्तिक ने भी यही वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “यह स्टैंडिंग ओवेशन सिर्फ सत्तू और कथा के लिए नहीं है बल्कि पूरी टीम के लिए है जिसने इस रिजल्ट के लिए कड़ी मेहनत की है…ग्रेटिट्यूड.”
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी वर्क फ्रंट
बता दें कि सरप्राइज विजिट के लिए कियारा ने व्हाइट कलर का स्ट्राइप्स वाला ब्लेज़र और ब्लू डेनिम पहनी थी. वहीं कार्तिक ने एक व्हाइट टी और ब्लू डेनिम का ऑप्शन चुना था. वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही राम चरण के साथ ‘गेम चेंजर’ में दिखाई देंगी. वहीं कार्तिक के पास ‘कैप्टन इंडिया’ और कबीर खान की अगली फिल्म पाइपलाइन में है.
ये भी पढ़ें: –YRKKH Spoiler: अक्षरा ने अबीर को बताया सच, रूही के सामने अभिमन्यु ने खोला राज, दोनों बच्चों के बीच में पड़ेगी फूट?