Yudhra Box Office Collection day 2 siddhant chaturvedi raghav juyal movie india net collection

Yudhra BO Collection Day 2: इस शुक्रवार सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल स्टारर ‘युध्रा’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म का एक्शन से भरा ताबड़तोड़ ट्रेलर देखने के बाद ही लोगों के बीच इसे लेकर बज बना हुआ था.
फिल्म की पहले दिन की कमाई से साबित भी होता है कि फिल्म देखने के लिए दर्शकों में कितना एक्साइटमेंट है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 4.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी. अब फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं.
‘युध्रा’ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन पैक्ड फिल्म ने जहां पहले दिन 4.5 करोड़ कमाए थे. वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 4:20 बजे तक 55 लाख रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने टोटल 5.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अभी ये आंकड़े शुरुआती हैं. इनमें इजाफा देखने को मिल सकता है.
फिल्म ने पहले ही दिन तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड
इस फिल्म में ‘राघव जुयाल’ खतरनाक रूप में दिखे हैं. उनका नेगेटिव किरदार इसके पहले ‘किल’ में भी देखा जा चुका है. उस फिल्म को भी पसंद किया गया था. लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म राघव की पिछली फिल्म के पहले दिन कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है. ‘किल’ ने जहां पहले दिन 1.35 करोड़ कमाए थे. वहीं ‘युध्रा’ ने पहले दिन इसके तीन गुने से भी ज्यादा की कमाई की है.
इसके अलावा, फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई दूसरी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. इन फिल्मों में GOAT (2.10 करोड़), सरफिरा (2.50 करोड़), मुंज्या (4.21 करोड़) और औरों में कहां दम था (1.70 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं.
‘युध्रा’ स्टार कास्ट और कहानी
श्रीधर राघवन के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल के अलावा राम कपूर और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी हैं.फिल्म की कहानी युध्रा नाम के एक शख्स पर बेस्ड है जो शॉर्ट टेंपर्ड है और एक ताकतवर ड्रग सिंडिकेट को खत्म करना चाहता है.
ये भी पढ़ें –Kareena Kapoor के बर्थडे पर ननद Soha Ali Khan ने लुटाया प्यार, तस्वीरों में दिखी दोनों की बेहद प्यारी बॉन्डिंग