Diwali 2024 Take Inspiration from Janhvi Kapoor Suhana Khan Disha Patani Sharvari Wagh Look For Party


दिवाली पार्टी के लिए आप सुहाना खान का लुक रिक्रिएट कर सकती हैं. द आर्चीज एक्ट्रेस मनीष मल्होभा की पार्टी में रेड साड़ी पहनकर पहुंची थीं और वे बेहद हसीन लग रही थीं. सुहाना ने अपनी रेड प्लेन साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप टीम अप किया था, उन्होंने एक्सेसरीज में कानों में छोटे ईयरिंग पहने थे. सुहाना सादगी में भी पूरी महफिल लूटती नजर आईं.

देवरा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का लुक भी दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. एक्ट्रेस अपनी सिग्नेचर सेक्विन शिफॉन साड़ी में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं. एक्ट्रेस मैचिंग ब्रैलेट ब्लाउज, गोल्ड ब्लॉक हील्स, गोल्ड एम्बेलिश्ड क्लच, डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स, ग्लॉसी पिंक लिप्स, अट्रैक्टिव ग्लैम और सेंटर-पार्टेड बालों के साथ कहर ढा रही थीं.

दिशा पटानी तो दिवाली पार्टी में हुस्न की मल्लिका लग रही थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मॉ़र्डन टच ट्विस्ट किया था. दिशा ने इस मौके पर गोल्न साड़ी के साथ स्ट्रैपी सेक्विन ब्रैलेट ब्लाउज पेयर किया था. खुली जुल्फों में एक्ट्रेस बला की हसीन लग रही थीं. उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था.

शरवरी वाघ मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी मे ब्लैक साड़ी पहनकर पहुंची थीं. मुंज्या एक्ट्रेस ने इसके साथ स्ट्रैपी सेक्विन ब्रैलेट ब्लाउज टीमअप किया था. शरवरी इस लुक में कातिलाना लग रही थीं.

श्रद्धा कपूर भी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में पहुंची थीं. श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही थी. दिवाली पार्टी के लिए ये लुक भी बेस्ट ऑप्शन है.

अगर आप दिवाली पार्टी पर लहंगा पहनना चाहती हैं तो आप पूजा हेगडे के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिल्वर शेड में लहंगा पहना था. पूजा ने गले में नेकलेस और कानों में झुमकों के साथ अपना दिवाली लुक कंप्लीट किया है.

तमन्ना भाटिया के इस लुक को रिक्रिएट कर आप भी दिवाली पार्टी की लाइमलाइट लूट सकती हैं. एक्ट्रेस ने मैरून कलर के डीपनेक ब्लाउज के साथ रेड कलर की शिमरी साड़ी पहनी हैं. वाकई तमन्ना से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

तृप्ति डिमरी मनीष मल्होत्रा के दिवाली बैश में व्हाइट लहंगा पहनकर पहुंची थीं. आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं और सभी की तारीफ पा सकती हैं.
Published at : 23 Oct 2024 12:30 PM (IST)