मनोरंजन

Sooraj Barjatya Took Anxiety Medication Before Narrating Uunchai Movie To Amitabh Director Revealed

Sooraj Barjatya On Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को हाल ही में फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था. इस फिल्म में अमिताभ के साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा नजर आए थे. फिल्म का प्रमोशन भी अलग-अलग शहरों में जोरों-शोरों से किया गया था. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने कई मजेदार किस्से साझा किए थे. ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने बिग बी को लेकर भी बताया था. उन्होंने कहा कि जब वे फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन के पास लेकर गए थे तो उनकी हालत खराब हो गई थी.

लेनी पड़ी थी एंग्जायटी की दवाई 
इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान सूरज बड़जात्या ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ फिल्म ऑफर की थी. डायरेक्टर ने बताया कि अमित जी को जब भी कोई फिल्म की कहानी सुनाई जाती है तो वे बिना किसी एक्सप्रेशन के साथ इसे सुनते है, जिससे पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें कहानी पसंद आ रही है या नहीं. ऐसे में जब वे उन्हें फिल्म ‘ऊंचाई’ की कहानी सुनाने गए तो इससे पहले उन्होंने एंग्जायटी वाली दवाई ली थी. क्योंकि वे अमिताभ बच्चन का सामना नहीं कर पाते.


सूरज बड़जात्या ने कहा था, “मैं टेंशन की दो गोलियां खाकर अमतिाभ बच्चन के सामने बैठा था क्योंकि सर का सामना करना आसान नहीं है, वह टकटकी लगाए फिल्म की कहानी सुनते हैं”. हालांकि शूटिंग के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि अमिताभ बच्चन डराने वालों में से नहीं बल्कि सीखने वालों में से हैं. उन्होंने कहा, “मैंने महसूस किया कि सर के साथ काम करना सबसे आसान है. मुझे सेट पर उनके साथ काम करने में मजा आया लेकिन मुझे उनकी वैनिटी वैन में (उनकी कंपनी) ज्यादा मजा आया”. 

ये भी पढ़ें:

लड़कों के सिर चढ़कर बोली थी सलमान ख़ान की ये हेयरस्टाइल्स, अब ‘किसी का भाई किसी जान’ की बारी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button