लाइफस्टाइल

dog licking your face can cause many diseases including rabies know what to do

Pet Dog Licking Face Disease : घर में पेट डॉग के चेहरा चाटने पर ज्यादातर लोग खुश हो जाते हैं. उन्हें अलग ही फील और अटैचमेंट समझ आता है. वे लोग इसे डॉगी का प्यार जताने का तरीका मानते हैं. ऐसा हो भी सकता है लेकिन यह काफी अनहेल्दी भी है. कुत्ते का चाटना आपको बीमार भी बना सकता है. इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. दरअसल, कुत्ते की लार में कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए. यहां जानिए इसके खतरे और बचने के लिए क्या करें…

यह भी पढ़ें : क्या रात में बार-बार टूटती है आपकी भी नींद तो न हो परेशान, जानें असली वजह

कुत्ते का चेहरा चाटना क्यों खतरनाक

1. रेबीज का खतरा

रेबीज (Rabies) बेहद गंभीर और खतरनाक बीमारी है, जो कुत्ते के चाटने से फैल सकती है. हालांकि, देश में इसकी वैक्सीन मौजूद है लेकिन फिर भी इस बीमारी से बचकर रहने की जरूरत है.

2. पाश्चुरेला मल्टीसिडा

यह एक तरह का बैक्टीरिया है, जो कुत्ते की लार में मौजूद होता है. इस बैक्टीरिया की वजह से मेनिनजाइटिस जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है.

3. स्टैफिलोकोकस

स्टैफिलोकोकस (staphylococcus) भी एक तरह का बैक्टीरिया है, जो कुत्ते की स्किन पर मौजूद होता है. यह बैक्टीरिया घावों को ज्यादा गंभीर बना सकता है.

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत?

4. सालमोनेला

यह भी एक तरह का बैक्टीरिया है, जो कुत्ते की पॉटी और लार में पाया जाता है. यह फूड पॉइजनिंग की वजह बन सकता है. सालमोनेला इन्फेक्शन को लेकर अक्सर डॉक्टर्स आगाह करते रहते हैं.

5. कुत्ते के चाटने से अन्य समस्याएं 

कुत्ते के चाटने से सिर्फ इंफेक्शन ही नहीं कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं.इससे त्वचा में जलन, एलर्जी और खुजली जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इसके अलावा डॉगी के मुहं में पाए जाने वाले बैक्टीरिया दांतों में प्लाक और टार्टर भी बना सकते हैं, जिससे दांत और मसूड़ों की बीमारियां भी हो सकती हैं.

छोटे बच्चे

बुजुर्ग लोग

इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड वाले

खुले घाव जिन्हें लगे हैं

क्या करें, क्या नहीं

1. पेट डॉग को डेली नहलाएं.

2. कुत्ते का दांतों को भी साफ करें.

3. अपने पेट डॉग को वैक्सीन लगवाएं.

4. कुत्ते को चेहरा न चाटने दें.

5. डॉगी के साथ खेलने के बाद हाथ धोएं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button