लखनऊ में सुबह शाम कोहरा… दिन में धूप, ठंड से मिली राहत; जानें 5 दिन के मौसम का हाल | lucknow weather 8 february cold day fog rain news today mausam updates stwvs


लखनऊ में ठंड की मार (1)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. लखनऊ में गुरूवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई. इस दौरान आज यहां की विजिबिलिटी 60 मीटर के आस-पास दर्ज की गई, जिस वजह से वाहन चालकों को सुबह के समय वाहनों की हैडलाइट का सहारा लेना पड़ा. सुबह से ही यहां 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इससे सुबह के तापमान में गिरावट आई है.
लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. लखनऊ में गुरुवार सुबह कोहरा देखने को मिला. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. दिन में तेज धूप निकल सकती है. इससे दिन में लखनऊ के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.
स्थानीय मौसम विभाग की माने तो राजधानी लखनऊ में आने वाले 5 दिन तक मौसम के तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. साथ ही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. इस बीच सुबह और देर रात में घने कोहरे और धुंध का भी सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
बाराबंकी के मौसम का हाल
वहीं, लखनऊ से सटे बाराबंकी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां मौसम साफ रहने का अनुमान है. साथ ही खिली धूप निकलने के भी आसार हैं, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम?
इसके अलावा अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वेदर एक्सपर्ट की माने तो आज अयोध्या में भी खिली धूप भी देखने को मिल सकती है.
कानपुर में खिलेगी धूप
साथ ही कानपुर में भी मौसम साफ रहने की संभावना है. आज कानपुर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आज कानपुर में धूप निकलने की संभावना है.