Due to Father Death Chris Woakes not selected in England Squad T20 World Cup 2024

Chris Woakes Father’s Death: भारतीय समय के अनुसार 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है. सभी खिलाड़ी और टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इस टूर्नामेंट से दूर हैं. अपने सोशल मीडिया पर वोक्स ने अब इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. जिसके बाद फैंस उनकी क्रिकेट में वापसी की दुआ कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं.
वोक्स ने क्यों लिया क्रिकेट से ब्रेक?
अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सोशल मीडिया पर अपना दुख साझा किया और क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले को स्पष्ट किया. क्रिस वोक्स ने लिखा- “पिछला महीना मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण महीना रहा है. दुर्भाग्य से, मेरे पिताजी का मई की शुरुआत में निधन हो गया.”
वोक्स ने इस मुश्किल दौर में अपने परिवार के साथ समय बिताने के महत्व पर जोर दिया. “हम सभी स्पष्ट रूप से शोक मना रहे हैं और निस्संदेह अपने जीवन के सबसे कठिन क्षणों से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं.”
— Chris Woakes (@chriswoakes) May 31, 2024
आईपीएल 2024 से भी खुद को रखा था दूर
35 वर्षीय वोक्स ने इस सीजन में ना तो वारविकशायर के लिए और ना ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के लिए खेला है. इस वजह से, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम से भी बाहर रखा गया था.
परिवार को दी प्राथमिकता
क्रिस वोक्स ने माना कि उनके पिता को उनके क्रिकेट करियर पर बहुत गर्व था. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि परिवार सबसे पहले आता है. उन्होंने कहा- “मैं वारविकशायर के लिए फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करूंगा, जिन्हें मेरे पिताजी बहुत प्यार करते थे. जब मेरे और मेरे परिवार के लिए सही समय होगा.”
क्रिस वोक्स का इंटरनेशनल क्रिकेट प्रोफाइल
क्रिस वोक्स ने 200 से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. इसमें 48 टेस्ट मैच, 122 वनडे मैच और 33 टी20 मैच शामिल हैं. वोक्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. इंग्लैंड ने यह वर्ल्ड कप जीता था. आपको बता दें कि वोक्स वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे और इंग्लैंड ने यह टूर्नामेंट भी जीता था.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup History: कब हुई थी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत? जानें किसने और कहां जीता था पहला खिताब