sanjay dutt congratulate baba bageshwar dhirendra shastri for Cancer Hospital Foundation and Kanya Vivaah Mahotsav

Sanjay Dutt Praises Dhirendra Shastri: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को कई बार बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलते देखा गया है. एक्टर कई बार बाबा बागेश्वर के लिए अपनी श्रद्धा जाहिर कर चुके हैं. अब संजय दत्त ने एक बार फिर उनकी तारीफ की है और कहा है कि वे हमेशा उनके साथ रहेंगे.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने एक्स अकाउंट पर संजय दत्त वीडियो शेयर किया है. वीडियो में संजय दत्त कहते सनाए देते हैं- ‘जय भोलेनाथ, जय सिया राम, हर साल की तरह इस साल भी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर 101 आदिवासी कन्या और 150 दूसरे समाज की कन्याओं का घर बसाया जा रहा है और ये सब काम मंदिर को दिए गए धन में से किया जाएगा.’
बॉलीवुड स्टार श्री संजय दत्त ने अपनी शुभकामना दी कैंसर हॉस्पिटल शिलान्यास और कन्या विवाह महोत्सव के लिए.. pic.twitter.com/2rgsAZcdIs
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 23, 2025
‘मैं हमेशा बाबा जी के साथ हूं और रहूंगा’
संजय दत्त आगे कहते हैं- ’23 फरवरी को बागेश्नवर धाम मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर का भूमि पूजन है. बाबा जी जिस तरह समाज के हर वर्ग के लिए जी-जान से लगे हैं, मैं हमेशा बाबा जी के साथ हूं और रहूंगा. आप भी इन सब कामों में 23 और 26 फरवरी को बाबा बागेश्वर का साथ देना चाहिए. बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही संजय दत्त बाबा बागेश्वर के साथ अपनी फोटो शेयर की थी.’
बाबा बागेश्वर को बताया था ‘फैमिली’
बाबा बागेश्वर के साथ फोटो शेयर करते हुए संजय दत्त ने बताया था कि वे उनके घर आए थे. एक्टर ने बाबा को अपनी फैमिली बताया था. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ‘श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम का मेरे घर आना और हम सभी को आशीर्वाद देना मेरे लिए सम्मान और आशीर्वाद की बात थी, गुरुजी और मैं भाई जैसे परिवार की तरह हैं, जय भोले नाथ.’