मनोरंजन

Dunki Drop 1 Teaser Netizens Spots Mistake In Shah Rukh Khan Film | शाहरुख खान की Dunki के टीजर में बड़ा Mistake, लोगों ने कहा

Dunki Drop 1 Mistake: शाहरुख खान का 58वां बर्थडे हर मायने में बेहतरीन रहा. इस खास दिन प किंग खान ने अपने फैंस को एक खास तोहफा भी दिया. 2 नवंबर को शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी का टीजर जारी किया गया. डंकी का टीजर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. 

डंकी के टीजर में लोगों ने पकड़ी एक बड़ी गलती 
वहीं जबसे फिल्म का टीजर जारी हुआ है, चारों तरफ सिर्फ फिल्म की ही चर्चा हो रही है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और चर्चा शुरू हो चुकी है, जहां लोगों ने टीजर में एक बड़ी गलती पकड़ ली है. 

एडिटर की गलती बता रहे हैं यूजर्स
दरअसल, टीजर के एक सीन में शाहरुख खान कई सारे पंजाबी लोगों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके बगल में खड़ा एक शख्स इंग्लैंड का झंडा डांस करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं अचानक से वह शख्स ही गायब हो जाता है.

फिल्म का बन रहा है मजाक
ये गलती अब सोशल मीडिया यूजर्स ने स्पॉट कर ली है. वहीं अब फिल्म चारों तरफ इसी की चर्चा हो रही है. लोग अब इस ब्लंडर को फिल्म के एडिटर की गलती बता रहे हैं. वहीं किसी एक यूजर ने इस क्लिप पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘एडिटिंग मिस्टेक’ और इसके साथ हंसने वाली इमोजी भी बनाई. आपको ये गलती टीजर से 58वें सेकेंड पर देखने को मिलेगी. 

ये है फिल्म की कहानी
फिल्म की बात करें तो डंकी में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं. वहीं अपने सभी दोस्तों का जिम्मा हार्डी यानी शाहरुख खान के कंधों पर होता है. बता दें कि फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, बोमन ईरानी, सतीश शाह अहम रोल में नजर आएंगे.  तो वहीं विक्की कौशल और काजोल कैमियो में नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने पहली फिल्म में पूनम ढिल्लों का समझा था ‘प्रोप’, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया चौंका देने वाला खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button