Dunki First Review Boman Irani Says It Will Be The Third Success For Shah Rukh Khan After Pathaan And Jawaan

Dunki First Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों जवान (Jawan) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. जवान को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं और ये फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है. साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा है. शुरुआत में शाहरुख पठान लेकर आए थे. पठान भी सुपरहिट साबित हुई है. पठान से शाहरुख ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी की थी. अब साल के आखिरी में फैंस को शाहरुख खान की डंकी का इंतजार है. क्रिसमस के मौके पर डंकी रिलीज होने वाली है. यानी साल का अंत भी शाहरुख खान धमाकेदार करने वाले हैं. डंकी का पहला रिव्यू सामने आ गया है. ये किसी और ने नहीं बल्कि एक्टर बमन ईरानी ने दिया है.
बमन ईरानी हाल ही में एक इवेंट में गए थे. जिसमें उन्होंने डंकी के बारे में बात की. खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ बमन ईरानी भी नजर आने वाले हैं. बमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा-उन्होंने फिल्म देख ली है और ये शाहरुख खान की हैटट्रिक होने वाली है.
ऐसी है डंकी
बमन ईरानी ने अपनी फिल्म डंकी के बारे में बात की. डंकी ने कहा कि मैंने फिल्म का एर्ली ड्राफ्ट देख लिया है और ये बहुत अच्छी बनी है. ये बहुत ही अनयूजअल सब्जेक्ट है और ये राजकुमार हिरानी की बाकी फिल्मों की तरह एंटरटेनिंग भी है. आप इसे एंजॉय करोगे. ये आपको कुछ चीजें सोचने पर मजबूर कर देगी और जिंदगी का कॉन्सेप्ट समझाएगी.
डंकी की बात करें तो शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहली बार साथ में काम किया है. फिल्म की कहानी लोगों के इललीगल तरीके से विदेश जाने की है और वह कैसे सिचुएशन फेस करते हैं. डंकी को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मेन लीड में नजर आने वाली हैं. फिल्म में विक्की कौशल का कैमियी भी है.