Dunki Worldwide Box Office Collection Day 2 Shah Rukh Khan Film Crossed 100 Crore Globally Earned 102 Crores In Two Days

Dunki Worldwide Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान स्टारर और राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है. फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब दो दिनों में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन की मानें तो शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ ने दुनियाभर में 102 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
मनोबाला विजयबालन ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, दूसरे दिन, शुक्रवार को, जो ‘सालार’: पार्ट 1-सीजफायर की रिलीज का दिन था, ‘डंकी’ ने दुनिया भर में ₹45.1 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने गुरुवार को ₹57.43 करोड़ की कमाई की थी, जिससे दुनिया भर में इसकी दो दिन की कमाई ₹102.53 करोड़ हो गई.
#Dunki WW Box Office#ShahRukhKhan starrer witnesses drop on the second day.
Day 1 – ₹ 57.43 cr
Day 2 – ₹ 45.10 cr
Total – ₹ 102.53 cr pic.twitter.com/iX5YKSZV7t
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 23, 2023
‘सालार’ के चलते कम हुई कमाई?
‘डंकी’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठीक परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पहले दिन करीब 30 करोड़ की ओपनिंग की थी. हालांकि दूसरे दिन ही साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ रिलीज हुई जिसकी वजह से ‘डंकी’ के बिजनेस पर काफी असर दिखाई दिया. फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. वहीं अब तीसरे दिन भी फिल्म 20-30 करोड़ की कमाई कर सकती है.
‘डंकी’: कास्ट और कहानी
‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म चार दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाने का ख्वाब देखते हैं. हालांकि उनके पास न तो पासपोर्ट होता है और ना वीजा. ऐसे में वे गुप्त रास्ते से विदेश के लिए निकल पड़ते हैं. इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू की केमिस्ट्री दिखाई गई है. इसके अलावा विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं.