Dutch Government Ban Police On Duty Person To Wearing Religious Symbols Like Hijab And Christian Cross

Dutch Government: डच सरकार ने नूट्रलिटी को बढ़ावा देने के लिए ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारियों के लिए हिजाब, ईसाई क्रॉस, यहूदी यरमुल्क और अन्य धार्मिक प्रतीकों को पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. डच सरकार का कहना है कि इस नए कानून के की वजह से वर्दी को लेकर जनता के मन में समान भावना आएगी.
ब्रिटिश दैनिक द टाइम्स के अनुसार डच न्याय मंत्री दिलन येसिलगोज़ ने सांसदों को लिखे एक पत्र में कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी धर्म या विश्वास को लेकर दी जाने वाली अभिव्यक्ति वर्दी में अधिकारियों के लिए सही बात है. उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं और जरूरत पड़ने पर बल का भी इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किए जाते हैं.
फैसला नूट्रलिटी बढ़ाने की मांग के बाद आया
डच सरकार का ये फैसला दक्षिणपंथी पार्टियों के तरफ से पुलिस की वर्दी को लेकर नूट्रलिटी बढ़ाने की मांग के बाद आया है. डच पुलिस की वर्दी की निष्पक्षता को स्पष्ट करते हुए डच न्याय मंत्री दिलन येसिलगोज़ ने कहा कि वर्दी शब्द ही सब कुछ कहता है. सड़क पर एक पुलिस अधिकारी के साथ भी यह हमेशा ऐसा ही होना चाहिए.मुझे नहीं लगता कि धर्म या आस्था की प्रत्यक्ष अभिव्यक्ति वर्दीधारी अधिकारियों के लिए उपयुक्त है.
‘ये लोग सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं’
डच न्याय मंत्री दिलन येसिलगोज़ ने बैन लगाने वाले फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये लोग सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर आवश्यक हो तो बल प्रयोग करने के लिए बाध्य होते हैं. मंत्री ने कहा कि हेडस्कार्फ़ पहनने वालों का अभी भी पुलिस विभाग में स्वागत है.उन्होंने कहा कि जनता के संपर्क में आने पर उन्हें न्यूट्रल दिखना चाहिए.